Uncategorized

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

लोकसभा निर्वाचन-2024

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

रायगढ़, 18 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्तिकेया गोयल के निर्देशन में लोक सभा निर्वाचन के मद्देनजर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो अवलोकन दल, वीडियो निगरानी दल, लेखा टीम के सदस्यों को लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में व्यय निगरानी का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा उपस्थित रहे।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह, लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्री बसंत गुलेरी, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री राजेश डेनियल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने निर्वाचन में होने वाले व्यय के संबंध में जानकारी देते हुए मॉनिटरिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचन में इसके उद्देश्य के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण पूर्ण चुनाव करवाने, धन बाहुबल के दुरुपयोग की निगरानी करने, सही हिसाब रखने तथा सभी हितधारकों के लिए समान अवसर प्रदान करना है।
प्रशिक्षण में धन बल का प्रभाव उद्देश्य और कानूनी प्रावधान, चुनाव आयोग के प्रकार के संबंध में विशेष जानकारी दी। इसके साथ ही निर्वाचन में कानूनी व्यय के रुप में सार्वजनिक बैठकें, पोस्टर, बैनर, वाहन तथा अवैध व्यय निर्वाचकों को प्रभावित करने के उद्देश्य से उनकी बीच धन, उपहार, शराब या अन्य किसी प्रकार की वस्तु का वितरण आता है। इस दौरान प्रमुख कानूनी प्रावधान के संबंधित जानकारी दी एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों से इसका फीडबैक भी लिया। इस दौरान व्यय निगरानी मशीनरी के रूप में काम करने वाले व्यय पर्यवेक्षक, सहायक व्यय पर्यवेक्षक, उडऩ दस्त एवं स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो देखने वाली टीम, लेखा टीम, आबकारी टीम, मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति, जिला व्यय निगरानी समिति का समन्वय की जानकारी देते हुए उनके कार्यों दायित्व की जानकारी गई।
इसके अलावा उन्होंने एईओ को दिए जाने वाले दैनिक रिपोर्ट की जानकारी दी। उन्होंने व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र तथा संवेदन व्यय क्षेत्र के संबंध में भी जानकारी दी। इसके साथ ही चुनाव में प्रचार-प्रसार की निगरानी, छाया अवलोकन रजिस्टर और साक्ष्य फोल्डर, सार्वजनिक बैठके, रैली, स्टार प्रचारक, पर्चा-बैनर और पोस्टर छापना, वाहनों की निगरानी, चुनावी लेखा-जोखा दर्ज करना, उम्मीदवार द्वारा बनाए गए रजिस्टर के साथ खाते को सही तरीके से दर्ज किया जाए जिसका अवलोकन करना आवश्यक है। इसके साथ ही प्रवर्तन एजेंसी की भागीदारी, आयकर विभाग की भूमिका, अन्य निगरानी उपाय जैसे बैंकों से जानकारी, बैंक द्वारा नगदी परिवहन जैसे विभिन्न माध्यमों की जानकारी दी गई।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...