Uncategorized

जिले के लिए ऐतिहासिक पल , टी –20 में पहुंचे सेमीफाइनल , सरगुजा से होगी सेमीफाइनल

जिले के लिए ऐतिहासिक पल, टी-20 में पहुंचे सेमीफाईनल


लगातार 3 मैच जीतकर रही रायगढ़ टॉप पर, सेमीफाईनल सरगुजा से


रायगढ़। बीसीसीआई के द्वारा आदेशित एवं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा राजधानी में आयोजित सीनियर टी-20 प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले ने बाजी मारते हुए सेमीफाईनल में स्थान बना लिया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि पुल सी में रायगढ़ जिला सहित राजनांदगांव, कोरिया एवं नारायणपुर शामिल थे। जिसमें लीग मैच के तहत सभी टीमों को एक-दूसरे से लीग मैच खेलना था। इसमें रायगढ़ जिले की टीम ने अपने तीनों ही मैच एकतरफा जीत लिए। पूर्व में राजनांदगांव एवं नारायणपुर को हराने में सफलता पाई थी। तीसरा मैच कोरिया के साथ खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर कोरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमित यादव के 44 रनों के मदद से 87 रन बनाए। जिसमें सचिन चौहान ने 2 विकेट, सक्षम चौबे और अभिजीत साहू ने 3-3 विकेट लेकर कोरिया टीम की कमर तोड़ दी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रायगढ़ ने मात्र 15.4 ओवर में अमित कुंवर के 21 रन नाबाद एवं अक्षय गुप्ता के 33 रनों के बदौलत विजयश्री हासिल कर ली। इस तरह तीनों ही मैच जीतकर रायगढ़ की टीम ने टी-20 प्रतियोगिता में पहली बार सेमीफाईनल में स्थान बनाया। अब सेमीफाईनल मैच सरगुजा के साथ खेला जाएगा। रायगढ़ जिले की इस जीत पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, जिला स्तरीय अम्पायर महेश दधीचि, चंद्रेश यादव, मलय आईच, आदित्य शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।
गेंदबाजी में सचिन टॉप पर
सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि पूरी प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले के कप्तान सचिन चौहान 3 मैचों में सर्वाधिक 8 विकेट लेकर गेंदबाजी में टॉप पर बने हुए हैं। ज्ञात हो कि सचिन चौहान लगातार 2-3 वर्षों से छत्तीसगढ़ की अंडर 23 क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए हैं। सचिन ने राजनांदगांव के विरूद्ध 3 विकेट, नारायणपुर के विरूद्ध 3 विकेट एवं कोरिया टीम के विरूद्ध 2 विकेट प्राप्त कर कुल 8 विकेट हासिल कर चुके हैं। यदि जिले की टीम फाईनल पहुंचती है तो पूरी की पूरी टीम ऐलीट ग्रुप के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...