चोरी के आरोपी पकड़ाए

शादी समारोह में गए परिवार के सुने घर में हुई थी चोरी, चक्रधरनगर पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ा, लाखों का माल बरामद

20 जुलाई 2025, रायगढ़चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक स्थित एक शासकीय क्वार्टर में हुई नकबजनी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक सहित दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकदी 28 हजार रुपये, लैपटॉप बरामद कर ली गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। घटना 30 जून 2025 को सामने आई जब महिला बाल विकास विभाग में सहायक ग्रेड-03 के पद पर पदस्थ सुरेश बेहरा, निवासी दुर्गा चौक, शासकीय क्वार्टर नंबर ए/2, ने थाना चक्रधरनगर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुरेश ने बताया कि वह 28 जून को अपने परिवार के साथ आमगांव तमनार शादी समारोह में गए थे और 30 जून को सुबह लौटने पर देखा कि घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ है, भीतर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है और 42,000 रुपये नकद, HP कंपनी का लैपटॉप, दो स्मार्ट वॉच और दो चांदी की पायल चोरी हो गई है। रिपोर्ट के आधार पर थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 295/2025 धारा 305(ए), 331(4)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कसेरपारा निवासी 18 वर्षीय आशीष चौहान इस चोरी में संलिप्त है। पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली। इसके बाद पुलिस ने दोनों विधि से संघर्षरत बालकों को भी पकड़ा। तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया एचपी लैपटॉप, नकदी 28,000 रुपये और वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, आरक्षक अभय यादव और महिला आरक्षक माधुरी राठिया की विशेष भूमिका रही।

Latest news
स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ की नन्ही बालिका आराध्या सिंह ने दी मनमोहक प्रस्तुति...समारोह के पांचवें ... चक्रधर समारोह 2025###पद्मश्री स्व. डॉ सुरेन्द्र दुबे को चक्रधर समारोह का मंच करेगा नमन...पद्मश्री स्... दिल्ली से आए अनीस साबरी की कव्वाली ने दर्शकों को झूमने किया मजबूर...पद्मश्री राधेश्याम बारले की टीम ... चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ...