हत्या का आरोपी गिरफ्त में

तमनार पुलिस ने युवक की हत्या मामले में दो अपचारी बालक समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

29 अगस्त, रायगढ़ तमनार थाना पुलिस ने आमाघाट फिटिंगपारा में 25 वर्षीय सुजीत खलखो की हत्या के मामले का खुलासा किया गया है। पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सूरज धनवार और दो विधि के साथ संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। घटना 27 अगस्त की रात की है, जब प्रार्थी सुरेश कुमार मिंज ने थाना तमनार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर पर सुजीत खलखो के साथ भोजन कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही सूरज धनवार अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ते ही आरोपियों ने हाथ-मुक्का और टांगी से हमला कर सुजीत खलखो की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचीं और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 180/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पूंजीपथरा-तमनार क्षेत्र के बीच जंगल से दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी और अन्य अहम साक्ष्य बरामद किए गए। इसके बाद तीनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. सूरज धनवार पिता सुकलाम्बर धनवार, उम्र 22 वर्ष, निवासी फिटिंगपारा दांदरी आमाघाट, थाना तमनार
  2. दो विधि के साथ संघर्षरत बालक
Latest news
तबले की थाप पर झूम उठा रायगढ़, सुप्रसिद्ध तबला वादक दीपक दास महंत ने बिखेरा अद्भुत संगीतमय जादू चक्रधर समारोह 2025...भारतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरकर चेन्नई कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने बांधा समां...तिल... चक्रधर समारोह 2025 : सातवें दिन दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन जागरूकता : एसपी कार्यालय से रवाना हुआ “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जाएगा ... अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में चर्म रोगों के ईलाज हेतु आयोजित निःशुल्क शिविर में मिला 94 मरीजों को ल... साइबर अपराध के म्यूल एकाउंट गिरोह पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सक्ती जिले से दो आरोपी गिरफ्तार.... चक्रधर समारोह 2025...सचिन कुम्हरे की कथक प्रस्तुति महाराज चक्रधर सिंह को समर्पित केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले 3 सितंबर को चक्रधर समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे रायगढ़ महिलाओं के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में...महिला मोर्चा ने कहा राहुल गांधी ने किया महिलाओं का अप... चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ...रा...