40 वा चक्रधर समारोह
40 वां चक्रधर समारोह 2025###कबड्डी खेल आयोजन हेतु समिति गठित

रायगढ़, 4 जून 2025/ कलेक्टर एवं चक्रधर समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री मयंक चतुर्वेदी ने 40 वां चक्रधर समारोह 2025 के सफल आयोजन के लिए कबड्डी खेल हेतु कबड्डी आयोजन समिति का गठन किया है। गठित समिति में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक संचालक खेल श्री महेश शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह मोती महल रायगढ़/प्रतिनिधि राजपरिवार रायगढ़ श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक कोषालय अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र चन्द्रा, अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक कबड्डी श्री राजेश पटनायक, क्रीड़ा अधिकारी श्री सौरभ प्रधान, व्यायाम शिक्षक श्रीमती विनीता पाणि एवं सहा.पुलिस उप निरीक्षक श्री राजेन्द्र पटेल को सदस्य बनाये गये है।