कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

रेलवे स्टेशन और मेडिकल कॉलेज से ऑटो किराया शहर के प्रमुख स्थानों में करें चस्पा-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी….एचएसआरपी नंबर प्लेट्स लगाने के काम में लाएं तेजी…सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन की हुई समीक्षा

विभागों को वृक्षारोपण की तैयारियों के दिए गए निर्देश

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, 20 मई 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को रेलवे स्टेशन और मेडिकल कॉलेज से निर्धारित ऑटो किराए की दरें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जिला अस्पताल तथा शहर के अन्य सभी प्रमुख स्थानों पर चस्पा करने के लिए कहा, ताकि लोगों को इसको लेकर जानकारी हो। उन्होंने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए रायगढ़ के साथ अन्य सभी ब्लॉक में जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध जानकारी ली। बताया गया कि ब्लॉक्स में भी नंबर प्लेट लगाने फिटमेंट केंद्र खोला गया है। नियमित रूप से कैंप लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में पीएम आवास निर्माण के प्रगति के बारे में चर्चा की गई। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने सभी सीईओ जनपद को नियमित रूप से आवास निर्माण की फील्ड में जाकर निरीक्षण के निर्देश देते हुए कहा कि आवासों का निर्माण तेजी से पूर्ण किया जाए। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने जनसमस्या निवारण पोर्टल्स पर आए आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से आवेदनों के निराकरण की अद्यतन स्थिति के बारे में जाना। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। आगामी मानसून में वृक्षारोपण को लेकर विभागीय तैयारियों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि सभी विभाग पौधरोपण के लिए स्थल चयन के अपनी तैयारी पूरी रखें। बारिश शुरू होते ही प्लांटेशन ड्राइव शुरू किया जाएगा।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग से गर्भवती महिलाओं के सर्वे कर जानकारी एकत्र करने की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह में पूरे जिले में गर्भवती महिलाओं के चिन्हांकन का काम पूरा कर लिया जाए। जिससे उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग और काउंसलिंग के साथ जरूरी जांच और दवाइयां उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक में सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन की समीक्षा की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के द्वारा सेंटर के संचालन के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने सेंटर में प्राप्त प्रकरण, उसके निराकरण, उपलब्ध कराया गया परामर्श, विधिक एवं चिकित्सीय सहायता के बारे में जानकारी ली। सेंटर के निर्माणाधीन भवन को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने इसके साथ ही यहां कार्यरत सेवा प्रदाताओं के साथ सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि सेंटर का संचालन व्यवस्थित और अच्छे तरीके से किया जाए। पीडि़त महिलाओं की यथासंभव सहायता सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest news
लैलूंगा पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा, लैलूंगा के ग्राम बैस्कीमुड़ा क... सुरक्षा जवानों के पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से विकासखण्डवार लगेंगे कैम्प स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय प्रोग्राम के संबंध में आयोजित हुई समीक्षा बैठक...हाईरिस्क गर्भवती... जल भराव को सामान्य करने सड़क एवं दीवार तोड़कर बनाया गया पानी निकासी के लिए रास्ता... भारी बारिश के क... कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी जल भराव क्षेत्रों का सुबह से निरीक्षण कर राहत कार्यों का लेते रहे जायजा...बाढ... छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की...एनपीके और एसएसपी उर्वरकों के... तंत्र मंत्र के चक्कर में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार सत्ता रहते गारे पेलमा प्रोजेक्ट स्वीकृत करने वाली भूपेश सरकार सत्ता जाते ही कर रही विरोध… भूपेश सरका... रायगढ़ विधान सभा मे शेड निर्माण सी सी रोड निर्माण से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 26 ल... आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति...