अन्त्योदय दिवस के अवसर में बिहान के दिदियों ने लिया गरीबी मुक्त गाँव का संकल्प

रायगढ़। जिला अंतर्गत अन्त्योदय दिवस के अवसर में बिहान के दिदियों ने लिया गरीबी मुक्त गाँव का संकल्प , जिसमे राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की दीदियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। जिले के ग्रामीण अंचल में गठित 13475 स्व सहायता समूहों में सम्मलित लगभग 1,45,000 सदस्य दिदियों ने स्वच्छता का संदेश, एक पेड़ मा के नाम , गरीबी मुक्त ग्राम एवं अन्य विभागों के अभिशरण का लाभ हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
दिदियों ने ग्रामीण अंचल के प्रत्येक पंचायतों में सामूहिक श्रमदान देकर कचरा एकत्र होने वाले स्थानों की सफाई में सहयोग दिया, साथ ही धार्मिक स्थलों ,विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों मे अपना श्रमदान देकर वृहद रूप से सफाई अभियान चलाया है। कार्यक्रम में लखपति दीदियो के गरीबी से बाहर आने के सफलता की कहानी का वाचन भी किया गया | अन्य बिहान के कैडर द्वारा अपनी अपनी सफलता की कहानी का वाचन किया गया है | ग्राम को और अधिक सम्रध बनाने हेतु गरीबी मुक्त प्लान को ग्राम पंचायत विकास प्लान में शामिल किये जाने हेतु लक्ष्य बनाये गए |
बिहान महिला समूहों की दिदियों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पेड़ माँ के नाम” अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया। सभी पंचायतों के संकुल एवं ग्राम संगठनों की दिदियों ने मिलाकर लगभग 3505 से ज्यादा पेड़ लगाये एवं उसके संरक्षण करने की शपथ ली। हर संकुल संगठन, ग्राम संगठन एवं स्व सहायता समूहो के दिदियों ने अपने और आस-पास तथा अपने पंचायतों को स्वच्छ एवं साफ-सफाई युक्त रखने की शपथ ली और अपने गांव में दीवाल लेखन के ज़रिए लोगों को स्वछता के लिए जागरूक भी किया गया।