क्राइमरायगढ़

अवैध शराब की शिकायत पर जूटमिल पुलिस ने अभियान चलाकर की कार्यवाही….अलग-अलग कार्रवाई में एक महिला समेत 04 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 29 लीटर महुआ शराब जप्त….

कोड़ातराई में शराब बेचने की शिकायत पर 03 व्यक्तियों पर प्रतिबंधक कार्यवाही कर भेजा जेल….

02 अगस्त, रायगढ़ । अवैध शराब की शिकायतों पर कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर आज थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज अपने स्टाफ के साथ कोड़ातराई के सारथी पारा पहुंचे । जहां रहवासियों ने कोड़ातराई सारथी पारा के रहने वाले *राजेश सारथी, गोपाल सारथी, अशोक सारथी और विवेक लहरे* द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर माहौल खराब करने की शिकायत की । थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा सभी संदेही के घर गवाहों को साथ लेकर शराब रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी (1) राजेश सारथी पिता राम और सारथी उम्र 40 साल के पास से *07 लीटर अवैध महुआ शराब* मिला जिसकी जप्ती गई । संदेही (2) अशोक कुमार पिता जागेश्वर सारथी उम्र 45 साल, (3) विवेक लहरे पिता गणेश्वर लहरे उम्र 20 साल, (4) गोपाल सारथी पिता आनंद राम सारथी उम्र 28 साल सभी निवासी कोड़ातराई हरिजन मोहल्ला थाना जूटमिल के घर छापेमारी में अवैध शराब नहीं मिला । संदेही/अनावेदक उत्तेजित होकर पुलिस के समक्ष मोहल्लेवालों को लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो गए थे । शांति व्यवस्था के लिए जूटमिल पुलिस द्वारा तीनों पर पृथक-पृथक धारा 170 BNSS में गिरफ्तार कर धारा 126, 135(3) BNSS के तहत प्रबंधक कार्यवाही के तहत की गई है । वहीं आज ग्राम डूमरपाली में शराब रेड कार्यवाही में आरोपी (5) सेठ राम सतनामी पिता स्वर्गीय सुखसाय सतनामी उम्र 40 साल निवासी डूमरपाली बस्ती थाना जूटमिल के कब्जे से 40 नग 180 ml वाले पन्नी पाउच *(07 लीटर)* महुआ शराब की जप्ती की गई है तथा बोदाटिकरा में आरोपी (6) सुमित सोनी गुरु राम सोनी निवासी बोदाटिकरा के कब्जे से *08 लीटर महुआ शराब* एवं आरोपिया (7) श्रीमती बृज मिरी पति गजानंद मिरी उम्र 40 साल निवासी बोदाटिकरा के कब्जे से *07 लीटर महुआ शराब* की जप्ती की गई है । अवैध शराब के साथ पकड़े गए चार आरोपियों से *कुल 29 लीटर महुआ शराब* की जप्ती कर आरोपियों पर पृथक-पृथक आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक गिरधारी साव, सहायक उप निरीक्षक शशि देव भोई, प्रधान आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे, सतीश पाठक, वीरेंद्र कुमार भगत आरक्षक सुशील यादव, जितेश्वर चौहान, शशि भूषण साहू, लखेश्वर पुरसेठ, महिला आरक्षक आशा सिदार, देव कुमारी भारते शामिल थी ।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार