आरोपी गिरफ्तार

मामूली विवाद पर घर घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुसौर पुलिस ने भेजा रिमांड पर

रायगढ़ 3 जून, 2025 । ज़िले के पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरपाली गांव में मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जहां कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुसौर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
थाना पुसौर में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 14 मई 2025 को भगालू चौहान (52 वर्ष) निवासी ठाकुरपाली ने थाने में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि 13 मई की रात करीब 10:30 बजे गांव में उसके बेटे का हमउम्र लड़के से विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर रात्रि में त्रिनाथ प्रधान, प्रहलाद प्रधान, पुस्तम यादव और एक अन्य किशोर ने मिलकर भगालू चौहान के घर का दरवाजा तोड़ते हुए जबरन घर में प्रवेश किया और उसकी बहन को अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने घर में रखे मोटरसाइकिल, कुर्सी, बल्ब और अलवेस्टर को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बीच-बचाव करने पर भगालू चौहान और उसके बेटे के साथ भी मारपीट की गई और धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए।
घटना की शिकायत पर थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 140/2025 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(6), 324(4), 351(2), 296, 3(5) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। जांच अधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर तोड़फोड़ की गई वस्तुओं का नुकसान पंचनामा तैयार किया गया।
इस प्रकरण में आरोपी त्रिनाथ प्रधान (61 वर्ष), प्रहलाद प्रधान (35 वर्ष), पुस्तम यादव (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है।

Latest news
कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण पर किया गया जुर्माना...केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मार्केट को किया गया व्यवस्थित... रायगढ़ कांग्रेस भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने लिया बैठक...जवान किसान संविधान रैली को लेकर... गुम नाबालिग बालिका को जूटमिल पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के लिए विकासखण्ड हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त...जिले के सभी विकासखं... मध्यस्थता 'राष्ट्र के लिए' अभियान के तहत अधिवक्ताओं की ली गई बैठक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाते को आधार से लिंक कराना अनिवार्य लैलूंगा पुलिस ने लूटपाट के पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो मोबाइल और बाइक बरामद डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण...फसल की उत्पादकता को बनाए रखने ... युक्तियुक्तकरण का असर: 13 साल बाद महलोई स्कूल को मिला फिजिक्स का लेक्चरर...छात्रों ने कहा: फिजिक्स क...