हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा ##योगेश पटेल ने जिले में तीसरा स्थान हासिल कर पूर्वांचल को किया गौरवान्वित

रायगढ़ । हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। रायगढ़ पूर्वांचल के हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली का 12 वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। कुल 80 परीक्षार्थियों में 2 अनुपस्थित रहे। 78 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था जिनमें 72 छात्र सफल हुए तथा 51 प्रथम श्रेणी व 21 द्वितीय श्रेणी में सफल हुए हैं। इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर विषय में योगेश पटेल ने 95.4प्रतिशत अंक अर्जित किया है तथा रायगढ़ जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस खबर के बाद पूर्वांचल में खुशी की लहर है। शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टीकाराम प्रधान ने योगेश पटेल सहित सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी है।स्कूल के शिक्षकों को उनके अथक प्रयासों से उत्कृष्ट परिणाम आने पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।