चैन स्नैचर गिरफ्तार

चैन स्नैचिंग मामले में जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्रवाई, लूट के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1.70 लाख की 2 सोने की चेन और 2 बाइक जप्त

रायगढ़ 29 मई, 2025 रायगढ़ शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिट्ठूमुड़ा निवासी पुजारी राम (75 वर्ष) से लूट की वारदात में जूटमिल पुलिस ने तीव्र कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि के साथ संघर्षरत बालक भी शामिल है। घटना 25-26 मई की रात्रि की है, जब दो अज्ञात युवकों ने पुजारी राम के घर के बाहर से उनके गले से दो सोने की चेन झपटकर फरार हो गए थे। पीड़ित ने 26 मई को थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर अपराध क्रमांक 187/2025 धारा 304(2) भादवि के तहत मामला कायम किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की। पीड़ित से आरोपियों के हुलिए की जानकारी लेकर पुराने बदमाशों और घूमंतू तत्वों से सघन पूछताछ की गई। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आदतन अपराधी प्रेम सारथी अपने एक साथी के साथ छीनी गई सोने की चेन को बेचने के लिए पल्सर बाइक से ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रेम सारथी और उसके साथी गणेश सारथी को पल्सर बाइक सहित पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और बताया कि उनके साथ विश्वकर्मा यादव और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक भी शामिल था। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेते हुए 1.70 लाख रुपये कीमत की दो सोने की चेन तथा वारदात में प्रयुक्त होंडा बाइक भी जप्त की है। चारों ने घटना को पूर्व नियोजित ढंग से एक साथ अंजाम देने की बात स्वीकार की, जिसके आधार पर प्रकरण में संगठित अपराध की धारा 112 भारतीय न्याय संहिता जोड़ी गई है। गिरफ्तार आरोपियों में धनागर फोकटपारा कोतरारोड़ निवासी प्रेम सारथी (21), कैदीमुड़ा निवासी गणेश सारथी (26), दरोगापारा निवासी विश्वकर्मा यादव (25) तथा एक विधि के साथ संघर्षरत बालक शामिल हैं। प्रकरण में आरोपियों से दो सोने की चेन कीमत 1,70,000 रुपए तथा दो बाइक (पल्सर और होंडा शाइन) कीमत करीब 1,80,000 रुपए कुल 3.50 लाख रुपए की संपत्ति बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव के साथ प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और शशिभूषण साहू की प्रमुख भूमिका रही। जूटमिल पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई से शहरवासियों में अपराध के विरुद्ध पुलिस की तत्परता और गंभीरता का संदेश गया है और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है ।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार