छत्तीसगढ़रायगढ़

मंगल भवन बना अमंगल कार्यों का का स्थान

धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ नगर के दशहरा मैदान में स्थित मंगल भवन को खास आयोजनों के लिए बनाया गया था किंतु देख रेख के आभाव में मंगल भवन अब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है और कई तरह के अमंगल कार्य मंगल भवन में इन दिनों जारी है।जिसकी सूचना पर कभी कभी धरमजयगढ़ पुलिस भी यहां पेट्रोलिंग करने पहुंचती है लेकिन शरारती तत्वों का नेटवर्क इतना तेज होता है की पुलिस के आने से पहले ही वो यहां से रफूचक्कर हो जाते है।शराबियो के अलावा प्रेमी जोड़ों को कई बार आते देखा गया है।शाम को अंधेरे होने की वजह से शराबी इसका फायदा उठाते है और यहां बेफिक्र होकर शराब पीते है तथा नशा होने पर यहीं शराब की बोतलों को फोड़कर उपद्रव मचाते है

अश्लील चित्र और बीयर बोतल का भंडार

मंगल भवन गेट के समाने ही शरारती तत्वों के द्वारा अश्लील चित्र बनाए गय है और बीयर की शिशियो को तोड़ा गया है और अंदर प्रवेश करने पर यह भवन किसी रियासत काल का भवन नजर आता है जो अब खंडहर के रूप तब्दील हो गया है सामने के दोनो मुख्य द्वार के गेट टूटे पड़े है और खिड़कियों का भी यही हाल है।कुलमिलाकर देखरेख के आभाव में मंगल भवन अब पूरी तरह जर्जर होता चला जा रहा है।

नगर पंचायत नही दे रहा ध्यान

ऐसा नहीं है की यहां कोई समारोह आयोजित नही होता शाशकीय और निजी कार्यक्रम यहां लगातार होता आ रहा है जिससे नगर पंचायत बकायदा इसमें अपनी फीस ले रहा है लेकिन इसे संवारने के लिए संबंधित विभाग किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहा है जिससे भवन की हालत दिन ब दिन जर्जर होती जा रही है ऐसे में नगर पंचायत अगर इस भवन की मरम्मत और देखरेख करता है तो मध्यम वर्ग के लोगो के लिए सामाजिक और वैवाहिक कार्यक्रम के लिए यह स्थान उपयुक्त साबित होता है।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...