शिशु सुरक्षा सप्ताह

शिशु सुरक्षा सप्ताह : स्तनपान के महत्व के बारे में दी गई जानकारी

रायगढ़, 4 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधीनगर रायगढ़ में शिशु सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल ने कहा कि स्तनपान शिशु के पोषण की पहली और सबसे सशक्त कड़ी है, जो न केवल शिशु को कुपोषण से बचाता है, बल्कि उसे कई रोगों से भी प्रतिरक्षित करता है। उन्होंने कहा कि नवजात को जन्म के पहले घंटे में स्तनपान कराना आवश्यक है, जिससे शिशु को कोलेस्ट्रम नामक पहला गाढ़ा दूध मिल सके, जो उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.जी.एस.पैकरा ने बताया कि माँ का दूध बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए सर्वोत्तम आहार है, जिसमें सभी आवश्यक पोषक तत्व उपस्थित होते हैं। यह शिशु को दस्त, निमोनिया, कुपोषण जैसे संक्रमणों से बचाता है और उसके मानसिक विकास में सहायक होता है। शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सोनाली मेश्राम ने बताया कि स्तनपान से माँ और शिशु के बीच भावनात्मक जुड़ाव भी मजबूत होता है। साथ ही माताओं को स्तनपान से संबंधित भ्रांतियों को दूर कर सही जानकारी देने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। उपस्थित महिलाओं को स्तनपान की सही तकनीक, शिशु की स्थिति, समयबद्ध स्तनपान एवं साफ-सफाई के महत्व की जानकारी दी गई। बता दें कि स्तनपान के प्रति जन जागरूकता लाने के मकसद से प्रथम सप्ताह को पूरे विश्व में स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य नवजात शिशु-मृत्यु दर में कमी लाना है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद थे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025###पद्मश्री स्व. डॉ सुरेन्द्र दुबे को चक्रधर समारोह का मंच करेगा नमन...पद्मश्री स्... दिल्ली से आए अनीस साबरी की कव्वाली ने दर्शकों को झूमने किया मजबूर...पद्मश्री राधेश्याम बारले की टीम ... चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व...