महापल्ली और कोयलंगा में एस डी एम महेश शर्मा ने घर घर जाकर दिया किसान किताब, जाति व निवास प्रमाण पत्र

रायगढ़। आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रायगढ़ महेश शर्मा ने रायगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम महापल्ली और कोयलंगा जाकर किसानों को नए /डुप्लीकेट ऋण पुस्तिका निवास व जाति प्रमाण पत्र घर घर जाकर वितरित किया। सरकार की घर पहुंच सेवा से किसान और आम जनता काफी खुश हैं। राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्राममौहापाली में राधेश्याम पिता चंद्रशेखर को किसान किताब प्रदाय किया।बसंती चौहान पिता मुनकुराम को फौती नामांतरण के पश्चात अद्यतन B – 1 की प्रति प्रदाय किया गया वही नकुल किसान पिता जगदीश को जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र तथा निखिल किसान पिता जगदीश को निवास प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। ग्राम – कोयलंगा में बाबाजी पिता जगेश्वर, मंगतरी पिता जगेश्वर,फकीरो पिता शंकर,
फागु पिता शंकर, उजल पिता धोबाई, प्रहलाद पिता रोहित इन सभी को किसान किताब प्रदाय किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महेश शर्मा जी के साथ तहसीलदार हर नंदन बंजारे,पटवारी तथा ग्राम पंचायत सरपंच व पंच उपस्थित थे।


