स्कूटी चोर गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज बना स्कूटी चोर की गिरफ्तारी का हथियार, कोतवाली पुलिस ने स्कूटी के साथ रेलवे स्टेशन से दबोचा आरोपी

रायगढ़, 12 जुलाई 2025 दिनांक 11 जुलाई 2025 को रामगुड़ी तेलीपारा वार्ड क्रमांक 13 निवासी आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ की स्कूटी चोरी हो गई थी, जिसे कोतवाली पुलिस ने महज कुछ घंटों में बरामद कर आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास से धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी गई स्कूटी के साथ ही वारदात के समय पहने कपड़े, जूते और मास्क भी बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ (थाना जूटमिल) ड्यूटी से लौटकर शाम करीब 4 बजे अपनी सफेद रंग की स्कूटी क्रमांक CG13AD7874 को घर के बाहर खड़ी कर अंदर गए थे। करीब 4:45 बजे जब दोबारा ड्यूटी पर जाने निकले तो स्कूटी मौके से गायब थी। आसपास पूछताछ और खोजबीन के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने तत्परता से घटनास्थल पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति को स्कूटी ले जाते हुए देखा गया। सीसीटीवी में दिखे हुलिये के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई और वह रेलवे स्टेशन के पास घूमते हुए नजर आया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम रूशीष प्रसाद पिता सत्यनारायण प्रसाद (उम्र 40 वर्ष), निवासी बिहारीपारा बुरोमाल, थाना झारसुगुड़ा, जिला झारसुगुड़ा (उड़ीसा) बताया। आरोपी ने चोरी की गई स्कूटी को रेलवे स्टेशन के पुराने पार्किंग क्षेत्र में छिपाकर रखने की बात स्वीकार की। उसके मेमोरण्डम पर पुलिस ने घटना के समय पहना हुआ शर्ट, जूते, मास्क और स्कूटी बरामद कर जब्त किया। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 333/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस संपूर्ण कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक मनोज पटनायक, कमलेश यादव और आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ की सराहनीय भूमिका रही।

Latest news
तबले की थाप पर झूम उठा रायगढ़, सुप्रसिद्ध तबला वादक दीपक दास महंत ने बिखेरा अद्भुत संगीतमय जादू चक्रधर समारोह 2025...भारतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरकर चेन्नई कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने बांधा समां...तिल... चक्रधर समारोह 2025 : सातवें दिन दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन जागरूकता : एसपी कार्यालय से रवाना हुआ “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जाएगा ... अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में चर्म रोगों के ईलाज हेतु आयोजित निःशुल्क शिविर में मिला 94 मरीजों को ल... साइबर अपराध के म्यूल एकाउंट गिरोह पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सक्ती जिले से दो आरोपी गिरफ्तार.... चक्रधर समारोह 2025...सचिन कुम्हरे की कथक प्रस्तुति महाराज चक्रधर सिंह को समर्पित केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले 3 सितंबर को चक्रधर समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे रायगढ़ महिलाओं के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में...महिला मोर्चा ने कहा राहुल गांधी ने किया महिलाओं का अप... चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ...रा...