कोलता समाज संभाग रायगढ़ 89 प्रतिभावान छात्र छात्राओ को 13 जुलाई को करेगी सम्मान

रायगढ़ । कोलता समाज संभागीय सभा रायगढ़ , शिक्षा प्रकोष्ठ एवं रामचंडी सेवा समिति रायगढ़ के बैनर तले 13जुलाई को प्रातः 10: 30 बजे से कोलता समाज सामुदायिक भवन मरीन ड्राइव बेलादुला रायगढ़ में कक्षा 10 एवं 12 वीं में 90% से अधिक अंक अर्जित करने वाले समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओ का सम्मान करने जा रही है। शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक मुरलीधर प्रधान ने बताया कि रायगढ़ एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के समाज के 90%से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं की सूची जिनमें 76 दसवीं बोर्ड से तथा 8 बारहवीं बोर्ड के अलावा 5 प्रयास और सैनिक स्कूल में चयनित छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान कोलता समाज के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर सदावर्ती के मुख्य आतिथ्य, रत्थूलाल गुप्ता संभागीय अध्यक्ष कोलता समाज संभाग रायगढ़ के अध्यक्षता और डॉ राजकुमार गुप्ता अस्थि रोग विशेषज्ञ संरक्षक रामचंडी सेवा समिति रायगढ़ के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है। इस महती कार्यक्रम में समाज के लोगों को उपस्थिति हेतु निवेदन किया गया है।








