वृक्षारोपण कार्यक्रम

डूमरपाली में आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

रायगढ़, 9 जुलाई 2025/ जनपद पंचायत रायगढ़ के ग्राम पंचायत डुमरपाली में आज प्लांटेशन ड्राइव के तहत एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत स्वीकृत वृक्षारोपण कार्य के तहत किया गया। जिसमें कार्यक्रम अधिकारी श्री ऋषिगणेश नायक ने स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को घर-घर जाकर पौधे वितरित किए गए। जिससे ग्रामीणों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिला।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत डुमरपाली की सरपंच श्रीमती डालकुमारी सारथी, जनपद सदस्य श्रीमती शिवकुमारी साहू, तकनीकी सहायक, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आवास मित्र और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया।
रायगढ़ विकास खंड में 1 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक विभिन्न योजनाओं और जनभागीदारी के माध्यम से कुल 5 हजार 430 पौधे रोपित किए गए हैं। इनमें से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 हजार 400 पौधे, महात्मा गांधी नरेगा के तहत 1 हजार 550 पौधे, आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 720 पौधे, स्कूल, हॉस्टल और अन्य संस्थानों में 250 पौधे, पंचायत जनभागीदारी से 510 पौधे रोपित किए गए। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि ग्रामीण समुदाय को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने में भी प्रभावी सिद्ध हो रहा है।
पर्यावरण संरक्षण के साथ सामाजिक संदेश
इस अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को यह प्रेरणा दी जा रही है कि वे अपने घरों और गाँवों के आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ और उनकी देखभाल करें। कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच श्रीमती डालकुमारी सारथी ने कहा यह अभियान हमारे गाँव को हरा-भरा बनाने के साथ-साथ हमारी भावी पीढिय़ों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करेगा। जनपद सदस्य श्रीमती शिवकुमारी साहू ने ग्रामीणों से अपील की कि वे न केवल पौधे लगाएँ, बल्कि उनकी नियमित देखभाल भी करें। जनपद पंचायत रायगढ़ के अधिकारियों ने बताया कि यह प्लांटेशन ड्राइव आगे भी निरंतर जारी रहेगा। विभिन्न योजनाओं के तहत और जनभागीदारी के माध्यम से अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही, रोपित पौधों की सुरक्षा और देखभाल के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष व्यवस्था की जाएगी।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...