षष्ठम विधानसभा सत्र

षष्ठम विधानसभा का षष्ठम सत्र 14 से 18 जुलाई तक…अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो नोडल अधिकारी नियुक्त…जिले में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी सक्षम प्राधिकारी के पूर्वानुमति अवकाश पर नहीं जायेंगे

रायगढ़, 24 जून 2025/ छत्तीसगढ़ विधानसभा के षष्ठम विधानसभा का षष्ठम सत्र 14 जुलाई से प्रारंभ होकर 18 जुलाई 2025 तक आहूत की जाएगी। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने उक्त अवधि में प्राप्त होने वाले तारांकित/अतारांकित विधानसभा प्रश्नों, स्थगन, शून्यकाल, आश्वासनों, ध्यानाकर्षण, अशासकीय संकल्प, याचिका आदि तथा लोक लेखा समिति से संबंधित पत्राचार अथवा जानकारी निर्धारित समयावधि में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के समस्त विभागों में पदस्थ/कार्यरत अधिकारियों को आदेशित किया है कि उक्त विधानसभा सत्र के दौरान वे सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति के बिना न ही अवकाश पर रहेंगे और न हीं मुख्यालय त्यागेंगे। बिना अवकाश स्वीकृति के अवकाश पर प्रस्थान करने पर संबंधित कर्मचारी/अधिकारी सहित उनके कार्यालय प्रमुख जिम्मेदार रहेंगे।
अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने षष्ठम विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले संबंधित पत्राचार एवं जानकारी निर्धारित समयावधि में तैयार कराकर शासन को उपलब्ध कराने हेतु अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अपर कलेक्टर श्री टोप्पो का मोबा.नं 97709-89049, दूरभाष नंबर 07762-222132 एवं फैक्स नंबर 07762-222291 है।

Latest news
तबले की थाप पर झूम उठा रायगढ़, सुप्रसिद्ध तबला वादक दीपक दास महंत ने बिखेरा अद्भुत संगीतमय जादू चक्रधर समारोह 2025...भारतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरकर चेन्नई कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने बांधा समां...तिल... चक्रधर समारोह 2025 : सातवें दिन दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन जागरूकता : एसपी कार्यालय से रवाना हुआ “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जाएगा ... अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में चर्म रोगों के ईलाज हेतु आयोजित निःशुल्क शिविर में मिला 94 मरीजों को ल... साइबर अपराध के म्यूल एकाउंट गिरोह पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सक्ती जिले से दो आरोपी गिरफ्तार.... चक्रधर समारोह 2025...सचिन कुम्हरे की कथक प्रस्तुति महाराज चक्रधर सिंह को समर्पित केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले 3 सितंबर को चक्रधर समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे रायगढ़ महिलाओं के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में...महिला मोर्चा ने कहा राहुल गांधी ने किया महिलाओं का अप... चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ...रा...