प्रगति नगर के विस्थापितों के लिए प्रशासन सजग

प्रगति नगर के विस्थापित परिवारों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी..स्वास्थ्य, आयुष एवं पेयजल जांच हेतु प्रत्येक घर का होगा सर्वे…स्कूल में दाखिले, राशन कार्ड परिवर्तन एवं विद्युत मीटर स्थानांतरण के लिए विभागीय अधिकारियों को दिया गया जिम्मा…विस्थापित परिवारों के लिए लगेगा रोजगार शिविर

रायगढ़, 18 जून 2025/ प्रगति नगर के विस्थापित हुए परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा मां विहार कालोनी, ग्रीन पार्क कालोनी-बड़े अतरमुड़ा एवं कृष्ण वाटिका कालोनी-वार्ड नंबर 47 में बने प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट किया गया है। जहां जरूरी सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम की टीम लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में विभिन्न शासकीय सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें बच्चों का स्कूल में दाखिला, राशन कार्ड परिवर्तन, स्वास्थ्य शिविर, आयुष शिविर, पेयजल जांच, आंगनबाड़ी हेतु प्रस्ताव, विद्युत मीटर स्थानांतरण एवं रोजगार के लिए शिविर जैसे कार्य शामिल है। सभी अधिकारियों को अगले एक सप्ताह में उन्हें दी गई जिम्मेदारियों के अनुसार विस्थापित परिवारों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
विस्थापित परिवारों के बच्चों के लिए स्कूलों में दाखिले हेतु जिला शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य चक्रधर नगर उच्च माध्यमिक शाला को जिम्मेदारी दी गई है, कि करीब में स्कूलों में यथाशीघ्र बच्चों के एडमिशन करवाए जाएं। इसी तरह खाद्य अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक को राशन कार्ड को प्रगति नगर से विजयपुर वार्ड में जल्द परिवर्तन करने का जिम्मा दिया गया है, जिससे लोगों को राशन लेने में असुविधा न हो।
स्वास्थ्य एवं आयुष शिविर अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग रायगढ़ तथा जिला आयुष अधिकारी द्वारा प्रत्येक घर का सर्वे किया जाएगा। वहीं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रत्येक घर का सर्वे कर पेयजल की जांच की जाएगी। कार्यपालन अभियंता छ.ग.राज्य विद्युत मण्डल रायगढ़ द्वारा विद्युत मीटर कनेक्शन का स्थानांतरण किया जाएगा।
छोटे बच्चों के लिए आंगनबाड़ी संचालन हेतु प्रस्ताव के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही जिला रोजगार अधिकारी को विस्थापित परिवारों के लिए रोजगार शिविर के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...