जागरूकता अभियान

जागरूकता : थाना प्रभारी धरमजयगढ़ ने छात्रों से की सुरक्षा, अनुशासन और जागरूकता पर खास चर्चा…शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमजयगढ़ में पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम …

12 सितंबर, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर कल, 11 सितंबर 2024 को धरमजयगढ़ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा छात्रों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को सुरक्षा, अनुशासन और नए कानूनों के प्रति जागरूक करना था। निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर, थाना प्रभारी धरमजयगढ़ ने छात्रों से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जिससे छात्राओं और शिक्षकों को समाज में बदलती चुनौतियों का सामना करने और उससे निपटने के लिए जानकारी और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चियों के प्रति घटने वाले अपराधों पर ध्यान केंद्रित किया गया। महिला पुलिस अधिकारी ने विद्यार्थियों को समझाया कि नए कानूनों के तहत महिलाओं और बच्चियों के प्रति होने वाले अपराधों की विवेचना किस प्रकार की जाती है। साथ ही, उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान गोपनीयता बनाए रखने का कितना महत्व होता है ताकि पीड़ित की पहचान और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

यातायात नियमों और साइबर अपराध पर जागरूकता बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने के महत्व पर भी जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कैसे सही तरीके से यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है, जिससे समाज में एक सुरक्षित वातावरण का निर्माण हो सके। साथ ही, सायबर अपराधों में हो रहे बदलावों और उनसे जुड़ी सावधानियों पर भी चर्चा हुई। छात्राओं को साइबर सुरक्षा के उपायों के बारे में बताया गया, ताकि वे इंटरनेट और सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग कर सकें। साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस विषय पर विशेष ध्यान देना आज की जरूरत बन गई है।

विद्यार्थी जीवन और लक्ष्य निर्धारण पर चर्चा इस कार्यक्रम में सिर्फ सुरक्षा के मुद्दों पर ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन और लक्ष्य निर्धारण के महत्व पर भी चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य तय करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान नशापान से जुड़े खतरों, मानव तस्करी और उससे होने वाले गंभीर अपराधों पर भी चर्चा की गई, और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकगण स्टाफ और धरमजयगढ़ थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

Latest news
बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ... मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार