निरीक्षण

कलेक्टर और एसपी ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण…सड़क निर्माण के औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने आधे घंटे तक मौके पर करवायी सैंपल की जांच…

गुणवत्ता और समय-सीमा इन दो मानकों पर खरे उतरने चाहिए निर्माण कार्य- कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

बारिश के पहले तेजी से हो निर्माण कार्य

छातामुड़ा से जूट मिल तक चल रहे सड़क निर्माण के साथ ऑक्सीजोन और नालंदा परिसर के निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण

रायगढ़, 31 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के साथ शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सड़क निर्माण के साथ ऑक्सीजोन और नालंदा परिसर के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष रूप से ध्यान रखें। बारिश शुरू होने से पहले अभी पर्याप्त समय है इसका सदुपयोग करते हुए कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश उन्होंने सभी ठेकेदारों को दिए। निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, ईई पीडब्ल्यूडी श्री अमित कश्यप भी साथ रहे।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने छातामुड़ा चौक से जुटमिल तक बन रहे सड़क निर्माण का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सड़क की मोटाई की जांच करवाई साथ ही सड़क बनाने में उपयोग किये जा रहे हैं मटेरियल की रैंडम सैंपल लेकर बिटूमिनस एक्सट्रैक्टर से अपने सामने जांच करवाई। यह जांच मौके पर लगभग आधे घंटे तक चलती है। इस प्रक्रिया से मटेरियल में कोलतार के मात्रा की जांच की जाती है। जांच में मात्रा सही पाई गई। उन्होंने सड़क के अलग-अलग हिस्सों की रेंडम सेंपलिंग करवाकर काम की गुणवत्ता जांची। कलेक्टर श्री गोयल ने ठेकेदार से कहा कि काम में पुरी गुणवत्ता होनी चाहिए। सही क्वालिटी का मटेरियल उपयोग करें। रोलर और वाइब्रो का इस्तेमाल कर समतल और अच्छी गुणवत्ता की सड़क बनाएं। जो लंबे समय तक टिकाऊ रहे। उन्होंने आयुक्त नगर निगम और ईई पीडब्लूडी को कोर कटिंग का सैंपल लेकर उसकी भी जांच करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोयल व पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने ऑक्सीजोन निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। यहां उन्होंने प्रोजेक्ट के अनुसार चल रहे कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री गोयल ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां बाउंड्री वॉल और पार्किंग स्थल के निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजोन में आवश्यकता के अनुसार व्यवस्थित रूप से पार्किंग का निर्माण हो तथा प्रोजेक्ट में शामिल निर्माण के दूसरे कॉम्पोनेंट का निर्माण समय से पूरा करें।
कलेक्टर श्री गोयल ने नालंदा परिसर निर्माण स्थल का भी जायजा लिया। यहां उन्होंने चल रहे फाउंडेशन निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ड्राइंग डिजाइन के अनुसार अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि निर्माण कार्य में क्वालिटी और समय-सीमा का पूरा ध्यान रखें। तकनीकी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें।

Latest news
लैलूंगा पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा, लैलूंगा के ग्राम बैस्कीमुड़ा क... सुरक्षा जवानों के पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से विकासखण्डवार लगेंगे कैम्प स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय प्रोग्राम के संबंध में आयोजित हुई समीक्षा बैठक...हाईरिस्क गर्भवती... जल भराव को सामान्य करने सड़क एवं दीवार तोड़कर बनाया गया पानी निकासी के लिए रास्ता... भारी बारिश के क... कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी जल भराव क्षेत्रों का सुबह से निरीक्षण कर राहत कार्यों का लेते रहे जायजा...बाढ... छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की...एनपीके और एसएसपी उर्वरकों के... तंत्र मंत्र के चक्कर में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार सत्ता रहते गारे पेलमा प्रोजेक्ट स्वीकृत करने वाली भूपेश सरकार सत्ता जाते ही कर रही विरोध… भूपेश सरका... रायगढ़ विधान सभा मे शेड निर्माण सी सी रोड निर्माण से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 26 ल... आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति...