समर कैंप का आयोजन

पीएम श्री शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल में समर कैंप आयोजित..योग, ध्यान, खेल, टीम वर्क और ब्यूटी टिप्स जैसी गतिविधियों से बच्चों को जीवन प्रबंधन के कौशल सीखने में मिली मदद

रायगढ़, 19 मई 2025/ पीएम श्री शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल, रायगढ़ में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान चल रहे समर कैंप के अंतर्गत आज का दिन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक, रचनात्मक और आनंद दायक अनुभवों से भरा रहा। कैंप में आयोजित विविध गतिविधियों ने बच्चों को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दिन की शुरुआत प्रात: योग सत्र से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में विभिन्न योगासन, प्राणायाम और स्ट्रेचिंग क्रियाओं का अभ्यास किया। इसके पश्चात आयोजित ध्यान सत्र ने छात्रों को आत्मचिंतन, एकाग्रता और मानसिक शांति का महत्व समझाया। इसके बाद विद्यार्थियों को टीम निर्माण से जुड़ी रोचक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। इन खेलों और सामूहिक अभ्यासों ने विद्यार्थियों को नेतृत्व, सहयोग, विश्वास और प्रभावी संवाद जैसे जीवन-कौशल सिखाए। बच्चों ने टीम में कार्य करते हुए अपने विचार साझा किए और समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर प्रयास किया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रूबी सज्जू वर्गीस ने कहा, हमारा उद्देश्य है कि विद्यार्थी केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन के विविध आयामों को भी समझें। इस प्रकार के समर कैंप बच्चों को एक समग्र शिक्षा का अनुभव देते हैं, जहाँ वे आनंद के साथ-साथ जीवन जीने की कला भी सीखते हैं। आज के समर कैंप ने यह सिद्ध कर दिया कि विद्यालय केवल पुस्तकीय शिक्षा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त माध्यम हैं। विद्यार्थियों की भागीदारी, रचनात्मकता और उनके चेहरों की मुस्कान इस आयोजन की सफलता की गवाही दे रही थी।
खेल प्रतियोगिताओं में दिखा जोश और अनुशासन
शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें दौड़, रस्साकशी, कबड्डी, बैलेंस गेम आदि शामिल रहे। छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की मिसाल पेश की।
ब्यूटी टिप्स और प्रायोगिक गतिविधियाँ, आत्मविश्वास की नई उड़ान
किशोरी बालिकाओं के लिए विशेष रूप से एक सौंदर्य एवं स्वच्छता जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में उन्हें त्वचा की देखभाल, बालों की सफाई, नैचुरल फेस पैक बनाना तथा व्यक्तिगत स्वच्छता से संबंधित उपयोगी जानकारी दी गई। इन प्रयोगात्मक गतिविधियों ने आत्म-संवर्धन और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक भूमिका निभाई।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...