प्लेसमेंट मेला
प्लेसमेंट मेला का आयोजन 23 मई को
रायगढ़, 16 मई 2025/ योग्य अभ्यर्थियों एवं युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार के निर्देशानुसार 23 मई 2025 को प्रात: 9 बजे से शासकीय आईटीआई चक्रधर नगर, रायगढ़ में प्लेसमेंट मेला का आयोजन होगा। जिसमें निजी प्रतिष्ठान सत्या अर्थ मुवर्स, जेनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एवं ऑटो सेंटर रायगढ़ में रिक्त विभिन्न 115 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।