बाइक चोर गिरफ्तार

संजय मार्केट से चोरी बाइक के साथ शातिर आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस को मिली सफलता…मुखबिर की सूचना पर केवड़ाबाड़ी बस स्टेशन से पकड़ा गया आरोपी, बाइक चोरी की वारदात कबूली

14 मई, 2025 । बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं सीएसपी आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल की टीम ने बीते माह संजय मार्केट से चोरी गई बाइक के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बलराम साहू को केवड़ाबाड़ी बस स्टेशन के पास मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।
पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि उसने 10 अप्रैल को संजय मार्केट से हीरो एचएफ डिलक्स बाइक क्रमांक CG13 W 1632 चोरी की थी। वह बाइक को लुक-छिपाकर खुद उपयोग कर रहा था। पुलिस ने आरोपी से बाइक जप्त कर ली है। उल्लेखनीय है कि बाइक चोरी की इस घटना की रिपोर्ट 12 अप्रैल को जूटमिल थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर, दर्रीमुड़ा निवासी महादेव साहू ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि वे सब्जी का काम करने संजय मार्केट आए थे, जहां से उनकी बाइक चोरी हो गई।
इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 151/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की थी। मुखबिर से मिली सूचना पर संदेही बलराम साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की गई। आरोपी बलराम साहू, पिता स्व. जगमोहन साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी सोनुमुड़ा, काली मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 42, थाना जूटमिल, रायगढ़ के विरुद्ध पहले से भी चोरी और मारपीट के मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया, आरक्षक कमलेश यादव, मनोज पटनायक की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अब आरोपी के अन्य आपराधिक नेटवर्क और पुरानी चोरी की घटनाओं की भी जांच कर रही है।

Latest news
इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ... मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार