जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर

जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ…11 जून तक चलेगा शिविर, 12 खेलों को किया गया शामिल…सुबह 6 से 8 एवं सायं 4.30 से 6.30 बजे तक दो पालियों में आयोजित हो रहा शिविर, प्रशिक्षकों एवं वरिष्ठ खिलाडिय़ों के द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण

रायगढ़, 13 मई 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर रायगढ़ में 30 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज किया गया। जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी 11 जूून 2025 तक किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा ने बच्चों/खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शारीरिक, बौद्धिक विकास के लिए बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल से जुडऩे हेतु प्रेरित किया एवं अधिक से अधिक संख्या में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर खेल की बारीकियों को सीखने एवं उक्त प्रशिक्षण शिविर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत कुल 12 खेलों को सम्मिलित किया गया है। जिसमें बास्केटबॉल, फुटबॉल, हैण्डबॉल, ताइक्वांडो, तीरंदाजी, योगासन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, किकबॉक्सिंग एवं क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण, जूनियर और सब जूनियर वर्ग के खिलाडिय़ों को दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिविर दो पालियों में सुबह 6 बजे से 8 बजे एवं सायं 4:30 से 6:30 बजे तक व्यायाम शिक्षकों/जिला स्तरीय संघ एवं संस्थाओं के प्रशिक्षकों/वरिष्ठ खिलाडिय़ों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर श्री जीवन लाल नायक सहायक क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग, श्री प्रेम किशोर प्रधान सेवानिवृत्त सहा. संचालक खेल विभाग, श्री जीतेश्वर प्रधान व्यायाम शिक्षक, श्री विकास रंजन सिन्हा शिक्षक, माध्यमिक शाला सराईपाली, श्री जयकुमार यादव ताइक्वांडो प्रशिक्षक, श्री शारदा गहलोत फुटबॉल प्रशिक्षक, श्री अपूर्व जैन लॉन टेनिस कोच, गौरव पाहवा टेबल टेनिस कोच, संतोष गुप्ता बॉक्सिंग कोच, ईशा यादव योगा कोच आदि उपस्थित रहे।

Latest news
तबले की थाप पर झूम उठा रायगढ़, सुप्रसिद्ध तबला वादक दीपक दास महंत ने बिखेरा अद्भुत संगीतमय जादू चक्रधर समारोह 2025...भारतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरकर चेन्नई कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने बांधा समां...तिल... चक्रधर समारोह 2025 : सातवें दिन दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन जागरूकता : एसपी कार्यालय से रवाना हुआ “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जाएगा ... अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में चर्म रोगों के ईलाज हेतु आयोजित निःशुल्क शिविर में मिला 94 मरीजों को ल... साइबर अपराध के म्यूल एकाउंट गिरोह पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सक्ती जिले से दो आरोपी गिरफ्तार.... चक्रधर समारोह 2025...सचिन कुम्हरे की कथक प्रस्तुति महाराज चक्रधर सिंह को समर्पित केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले 3 सितंबर को चक्रधर समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे रायगढ़ महिलाओं के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में...महिला मोर्चा ने कहा राहुल गांधी ने किया महिलाओं का अप... चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ...रा...