तबादला आदेश जारी

सुशासन तिहार में कलेक्ट्रेट के कई शाखाओं में हुआ फेरबदल…कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी ने किया आदेश जारी…प्रशासनिक कसावट की दृष्टि से कई शाखाओं के बदले गए प्रभारी

रायगढ़, 13 मई 2025/ प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार में प्रशासनिक कसावट की दृष्टि से कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों के कार्यभार में फेरबदल किया है। इनमें निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री फकीर मोहन षडंग़ी को निर्वाचन पर्यवेक्षक (सामान्य निर्वाचन) शाखा के कार्यों के साथ-साथ भू-अर्जन शाखा का कार्यभार दिया गया है। इसी तरह श्री सुरेन्द्र कुमार पण्डा को सहायक अधीक्षक (स्थानीय निर्वाचन),सहायक ग्रेड-2 श्रीमती गौरी श्रीवास्तव को वरिष्ठ लिपिक शाखा/शास.आवास गृह आबंटन, सहायक ग्रेड-2 श्रीमती जानकी यादव को सहायक अधीक्षक (सा.)/अतिरिक्त वरिष्ठ लिपिक शाखा, सहायक ग्रेड-2 श्री राजकुमार सिदार को राजस्व लेखापाल/राजस्व आपदा शाखा, सहायक ग्रेड-2 श्री विजय कुमार सरकार को कमिश्नर कैंप कोर्ट रायगढ़ के साथ-साथ विभागीय जांच शाखा का प्रभार सौंपा गया है।
सहायक ग्रेड-2 श्री पोषण लाल पटवा को तहसील कार्यालय रायगढ़, सहायक ग्रेड-2 श्री डीकाराम शेष को वाचक न्यायालय नजूल, सहायक ग्रेड-2 श्री मुकेश कुमार भोई को भू-अर्जन शाखा, सहायक ग्रेड-2 श्री कुलदीप कुमार खैरवार को न्यायिक लिपिक/एसडब्ल्यू/सहायक अधीक्षक राजस्व शाखा, सहायक ग्रेड-2 श्री रूपेश कुमार कंवर को वाचक न्यायालय अतिरिक्त कलेक्टर, सहायक ग्रेड-2 सुश्री रेखा धुर्वे को जनचौपाल/पीजी पोर्टल/मुख्यमंंत्री घोषणा, स्टेनोग्राफर वर्ग-3 श्रीमती अल्पा बेहरा को स्टेनो टू अतिरिक्त कलेक्टर के साथ-साथ सूचना का अधिकार (प्रथम अपील प्रकरण )का कार्य सौंपा गया है। सहायक ग्रेड-3 श्री उमेश कुमार यादव को सहायक अधीक्षक राजस्व शाखा, सहायक ग्रेड-3 श्री प्रशांत कुमार पण्डा को प्रपत्र/समय-सीमा/नजरात शाखा/पुरातत्व एवं संस्कृति/पर्यटन एवं स्टेनोटायपिस्ट श्री राजेश सिंह कंवर को कार्यालय शासकीय अभिभाषक रायगढ़ का प्रभार सौंपा गया है।

Latest news
खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध हुई कार्रवाई...अवैध परिवहन करते 9 वाहन एवं भण्डारण... स्वास्थ्य शिविर में 207 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच...19 जून को एकताल, देलारी, तेलीकोट, फगुरम, घटगा... बुनगा में पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ...स्कूली बच्चों सहित गांव के लोगों ने किया योगाभ्यास बच्चों के सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने रचनात्मक गतिविधियों का करें संचालन-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी..... प्रगति नगर के विस्थापित परिवारों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी..... बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट रिजल्ट का लक्ष्य लेकर करें नए सत्र की शुरुआत: कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी..... बनोरा ट्रस्ट की झारखंड राज्य की इकाई आत्म अनुसंधान केन्द्र आदर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन... छोटी छोटी बातें बन रही जानलेवा...बकरी चराने की बात पर टांगी से हमला कर अधेड़ व्यक्ति को किया घायल...... फेसबुक पर दोस्ती अब नहीं रहा भरोसेमंद....दोस्ती के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपी ... मीडिया को दबाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं - रामचंद्र...मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पत्रकार को रोकना तान...