कलेक्टर जनदर्शन

जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने सुनाई अपनी समस्या…कलेक्टर श्री गोयल ने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

रायगढ़, 22 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बारी-बारी से आवेदकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आवेदकों ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनदर्शन में आज धनागर के कपिल उरांव प्रधानमंत्री आवास निर्माण में हो रही बाधा उत्पन्न के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने कहा उनके पैतृक जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए राशि आबंटित हुई है। किन्तु आवास निर्माण में पदमलोचन पटेल द्वारा बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। इस संबंध उन्होंने ग्राम पंचायत में शिकायत भी दर्ज करायी है। परंतु आज पर्यन्त निराकरण नहीं हो पाया है। इसी तरह ग्राम-परसदा के हलधर राठिया मुआवजा दिलाने के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि उनके खेत के पास जिंदल स्टील पावर द्वारा डस्ट डम्प किया गया है जिससे फसल को नुकसान हो रहा है जिससे आर्थिक क्षति हो रही है। कलेक्टर श्री गोयल ने संबंधित अधिकारी को आवेदनों पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगढ़ में शिक्षक व्यवस्था के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि स्कूल में भूगोल, अंग्रेजी और भौतिकी के शिक्षक न होने कारण अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने शिक्षक व्यवस्था के लिए आग्रह किया। कलेक्टर श्री गोयल ने जिला शिक्षा अधिकारी को शीघ्र ही स्कूल में शिक्षक व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों के अध्यापन कार्य में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। वार्ड क्रमांक 46 उर्दना के समस्त ग्रामवासी शमशान घाट आने-जाने के रास्ता को खुलवाने संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि शमशान घाट एवं नदी निस्तारी के रास्ता में यहां के ग्रामवासी वर्षो से आना जाना करते है। लेकिन बीते दिनों रमेश कुमार भगत द्वारा यहां सीमेंट खंभा खड़ाकर कांटा तार से चारों ओर से घेर लिया है तथा शमशान घाट से लगे हुए शासकीय जमीन जो खाली है उसे भी चारों तरफ से कब्जा कर खेती कर रहा है। जिससे ग्रामवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कैदीमुड़ा रायगढ़ के दुखीराम निषाद श्रवण यंत्र की मांग हेतु आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कान में तकलीफ होने की वजह से कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा है जिससे जीवन-यापन में तकलीफ हो रही है। प्रार्थी गरीब व मजदूर वर्ग का व्यक्ति है जिसकी वजह से वे कही उचित इलाज भी नहीं करा पा रहे है। उन्होंने जनदर्शन में श्रवण यंत्र की मांग की ताकि कही आने-जाने व काम-काज करने में परेशानी न हो। चलने-फिरने में असमर्थ कौशल ट्राय सायकिल की मांग हेतु आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने कहा वे जन्म से ही दिव्यांग है। जिसकी वजह से चलने-फिरने में कठिनाई होती है। उन्होंने ट्रायसायकिल की मांग की। कलेक्टर श्री गोयल ने समाज कल्याण विभाग को आवेदक को प्राथमिकता के आधार पर ट्रायसायकिल देने के निर्देश दिए। इसी तरह अन्य लोग में राशन कार्ड, वृद्धापेंशन, आवास, चिकित्सा सहायता सहित अन्य मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे थे।

Latest news
तबले की थाप पर झूम उठा रायगढ़, सुप्रसिद्ध तबला वादक दीपक दास महंत ने बिखेरा अद्भुत संगीतमय जादू चक्रधर समारोह 2025...भारतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरकर चेन्नई कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने बांधा समां...तिल... चक्रधर समारोह 2025 : सातवें दिन दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन जागरूकता : एसपी कार्यालय से रवाना हुआ “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जाएगा ... अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में चर्म रोगों के ईलाज हेतु आयोजित निःशुल्क शिविर में मिला 94 मरीजों को ल... साइबर अपराध के म्यूल एकाउंट गिरोह पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सक्ती जिले से दो आरोपी गिरफ्तार.... चक्रधर समारोह 2025...सचिन कुम्हरे की कथक प्रस्तुति महाराज चक्रधर सिंह को समर्पित केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले 3 सितंबर को चक्रधर समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे रायगढ़ महिलाओं के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में...महिला मोर्चा ने कहा राहुल गांधी ने किया महिलाओं का अप... चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ...रा...