छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार

महिला थाना की तत्परता: छेड़खानी के आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

रायगढ़, 22 जून 2025 ।एसपी श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिला थाना रायगढ़ की टीम ने छेड़खानी के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील मिश्रा (उम्र 39 वर्ष), निवासी सोनिया नगर, चुना भट्टी के पास, थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना 21 जून की रात का है, जब थाना चक्रधरनगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने महिला थाना रायगढ़ में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी सुनील मिश्रा पिछले दो वर्षों से उसे अनावश्यक रूप से परेशान कर रहा है, और पूर्व में भी उसने रात्रि में घर में घुसने का प्रयास किया था। पीड़िता के अनुसार, समझाने के बावजूद आरोपी की हरकतें बंद नहीं हुईं। घटना वाले दिन शाम करीब 7:00 बजे, सुनील मिश्रा मोटरसाइकिल से उसका पीछा करते हुए घर तक पहुंच गया और अशोभनीय बातें करने लगा। जब पीड़िता ने उसे ऐसा करने से मना किया तो घर के अन्य परिजन बीच-बचाव करने आए, जिनको भी आरोपी ने धमकाया और फिर मौके से फरार हो गया। महिला की रिपोर्ट के आधार पर महिला थाना रायगढ़ में अपराध क्रमांक 14/2025 धारा 78(1)(i), 331(4), 75(1)(iv), 296 BNS के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसके पश्चात महिला थाना की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सुनील मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, घटना में प्रयुक्त उसकी मोटरसाइकिल (CG 10 EF 1128) को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्य में महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका निर्मलकर, प्रधान आरक्षक प्रमिला महंत एवं उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार