समय सीमा की बैठक

फॉर्मर रजिस्ट्री पोर्टल में किसानों के पंजीयन में लाए तेजी-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल,बैंक केसीसी के निरस्त प्रकरणों में कारण का करें उल्लेख

शिकायत पोर्टल के आवेदनों का प्राथमिकता से करें निराकरण

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, 4 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने फॉर्मर रजिस्ट्री पोर्टल में किसानों के पंजीयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों का शत-प्रतिशत अनिवार्य रूप से पंजीयन करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हल्का पटवारी के पास किसानों की जानकारी उपलब्ध है, कृषि विभाग संबंधित पटवारियों से समन्वय कर कार्य में प्रगति लाए। इस दौरान एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री गोयल ने नगरीय क्षेत्रों में पेयजल आवर्धन योजना के तहत खरसिया, किरोड़ीमल नगर, लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ के सीएमओ से पेयजल के संबध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने निगम आयुक्त श्री क्षत्रिय को पेयजल एवं कचरा उठाव के संबंध में सीएमओ की बैठक लेने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रयास विद्यालय, स्वामी आत्मानंद कॉलेज, संगीत महाविद्यालय, चपले में कॉलेज, धान संग्रहण केंद्र हेतु जमीन चिन्हांकन करने एवं आबंटन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी कॉलेज के शिक्षण सत्र प्रारंभ नहीं होने पर नाराजगी जताई।
कलेक्टर श्री गोयल ने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन मत्स्य पालन विभाग के केसीसी प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में केसीसी के लंबित प्रकरणों की संख्या अधिक है। सभी अधिकारी बैंकों से समन्वय कर निराकृत करें। इस दौरान उन्होंने लीड बैंक एवं अपेक्स बैंक को निर्देशित किया कि केसीसी के निरस्त प्रकरणों पर कारण उल्लेखित करें, ताकि ज्ञात हो सके कि विभागों द्वारा कितने प्रकरण भेजे गए थे तथा कितने प्रकरण रिजेक्ट हुए इसके साथ ही इसकी जवाबदेही तय की जा सके। इस दौरान उन्होंने अपार आईडी के प्रगति के संबध में शिक्षा विभाग से जानकारी ली। उन्होंने खाद्य विभाग को शत-प्रतिशत ई-केवाईसी के निर्देश दिए और स्टॉक सत्यापन के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर श्री गोयल ने ई ऑफिस एवं ई-एचआरएमएस विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली, उन्होंने सभी अधिकारियों को जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
शिकायत पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में करें निराकरण
कलेक्टर श्री गोयल ने सीएम जनदर्शन, पीजीएन पोर्टल, कलेक्टर जनदर्शन सहित विभिन्न पोर्टल में प्राप्त शिकायतों एवं मांगों के आवेदनों के संबंध में विभागवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गत सप्ताह निराकरण की स्थिति बेहतर रही। उन्होंने सभी विभागों को प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा का ध्यान रखते हुए गुणवत्ता पूर्ण निराकरण के निर्देश दिए।

Latest news
चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व... अवैध कबाड़ परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई : 23 टन कबाड़ के साथ ट्रक को पकड़ा, करीब 17 लाख की ... लैलूंगा में दो लूटपाट कांड का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर की दो मोटरसाइकिल बराम...