अवैध शराब पर कार्यवाही

जिलेभर में अवैध शराब कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, जूटमिल, पूंजीपथरा, छाल, धरमजयगढ़ में महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 2 जून । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर जिलेभर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई दबिश कार्यवाहियों में चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कुल 32.8 लीटर महुआ शराब और बिक्री की रकम बरामद की गई है। सभी मामलों में आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है उल्लेखनीय कार्यवाही-

जूटमिल पुलिस की दबिश, घर में छिपाकर रखी गई 11.8 लीटर महुआ शराब बरामद अवैध शराब कारोबार पर लगाम कसते हुए जूटमिल थाना पुलिस ने 1 जून 2025 को ग्राम बनसिया रापेनबीपा निवासी टिंगू सिदार के घर में दबिश देकर महुआ शराब जब्त की है। थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टिंगू सिदार अपने घर में बिक्री के लिए अवैध शराब छिपाकर रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रेड की कार्रवाई की, जिसमें आरोपी घर पर ही मिला। पूछताछ के दौरान शुरुआत में आरोपी ने शराब रखने से इनकार किया, लेकिन बाद में अपराध स्वीकार करते हुए अपने कब्जे से प्लास्टिक जरीकन, कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और पन्नी में भरी कुल 11.8 बल्क लीटर महुआ शराब पेश किया साथ ही शराब बिक्री की 300 रुपये नकद रकम भी बरामद की गई है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक मो. दिलदार कुरैशी, आरक्षक शशिभूषण साहू, लखेश्वर पुरसेठ और महिला आरक्षक देव कुमारी भारते की सक्रिय भूमिका रही।

अवैध शराब पर पूंजीपथरा पुलिस की सख़्त कार्रवाई, घर से 8 लीटर महुआ शराब जब्त पूंजीपथरा पुलिस ने 2 जून 2025 को मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम तुमीडीह में दबिश देकर एक घर से अवैध महुआ शराब बरामद की है। कार्रवाई के दौरान जीवन कुमार मांझी नामक युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 16 पन्नी पाउच में कुल 8 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 800 रुपये आंकी गई है। रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी जीवन कुमार मांझी (35 वर्ष), निवासी तुमीडीह, मौके पर ही उपस्थित मिला और पूछताछ में अवैध शराब रखने की बात कबूल की। आरोपी ने अपने घर के परछी से शराब निकालकर पुलिस के समक्ष पेश की, जिसे मौके पर ही जब्त किया गया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक नंद साय कंवर, आरक्षक विक्रम कुजूर, आदिकंद प्रधान और महिला आरक्षक प्रभावित पुष्पा कुजूर की सक्रिय भूमिका रही

ग्राम पीपरमार में धरमजयगढ़ पुलिस की शराब रेड कार्रवाई, अवैध शराब बेचने वाला आरोपी गया जेल अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत धरमजयगढ़ पुलिस को एक और सफलता मिली है। 1 जून 2025 को टीआई कमला पुसाम के नेतृत्व में धरमजयगढ़ पुलिस टीम ने पीपरमार धरमजयगढ़ में दबिश देकर दिलीप निषाद को अवैध शराब बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी दिलीप निषाद, उम्र 45 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 03 पीपरमार, को उसके घर के सामने से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकन में भरी हुई 7 लीटर महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 400 रुपये बताई गई है, तथा बिक्री की रकम 200 रुपये बरामद की है।

छाल पुलिस की शराब रेड कार्रवाई: मुखबिर सूचना पर 6 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए छाल पुलिस ने 1 जून 2025 को ग्राम पुरूगा महादेव चौक में दबिश देकर एक युवक को रंगे हाथ कच्ची महुआ शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है, जिस पर तत्परता दिखाते हुए टीम को रवाना किया गया। पुलिस ने मौके से आरोपी महेन्द्र राठिया (23 वर्ष), पिता स्व. तिलक राम राठिया, निवासी पुरूगा, थाना छाल को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब और बिक्री की रकम 80 रुपये बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत विधिसंगत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शंभ पाण्डेय, शंकर क्षत्री और आरक्षक प्रंबध राठिया की प्रमुख भूमिका रही। अवैध शराब के विरुद्ध अभियान सतत जारी रहेगा और इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Latest news
स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करें - कलेक्टर...कलेक्टर ने ली... दिव्यांग बच्चों के लिए यूडीआईडी कार्ड निर्माण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन....विशेषज्ञ च... जिला पुलिस बल में आरक्षक भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ...आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि ... ओपी की पहल से केलो नदी पर गोवर्धन पुर रामपुर मार्ग जोड़ने पुलिया हेतु 20 करोड़ 52 लाख की स्वीकृति सोनिया नगर चोरी कांड का मुख्य आरोपी धीरज शर्मा को कोतवाली पुलिस ने चलते बस से दबोचा, आरोपी का साथी भ... राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम: जिले में 3925 मोतियाबिंद के मरीजों की हुई पहचान... वित्त मंत्री  ओ.पी.चौधरी 15 अगस्त को रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में करेंगे ध... ऑपरेशन सिंदूर , महाकुंभ, जोरासिक पार्क जैसी आधुनिक झाकिया शामिल होगी इस बार श्याम मंदिर के 27 वें जन... अपशिष्ट से संपदा: एनटीपीसी लारा द्वारा वृत्ताकार अर्थव्यवस्था की एक सफल पहल तिरंगे के रंग में रंगा रायगढ़, रामचंद्र के साथ ढाई हजार लोगों ने लहराया तिरंगा __तिरंगा यात्रा को रा...