अवैध शराब पर कार्यवाही

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पूंजीपथरा पुलिस की सख्त कार्रवाई: गेरवानी और अमरजीत ढाबा में छापेमारी, दो गिरफ्तार…शराब रेड कार्रवाई में आरोपियों 10.44 लीटर महुआ और 30 पाव अंग्रेजी शराब बरामद

06 जनवरी, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कल प्रशिक्षु आईपीएस श्री हर्षित मेहर के नेतृत्व में पूंजीपथरा क्षेत्र में निरीक्षक राकेश मिश्रा और पूंजीपथरा थाने की टीम ने गेरवानी में दो स्थानों पर शराब रेड कार्रवाई की। ग्राम गेरवानी के लोहरापारा और अमरजीत ढाबा में छापेमारी करते हुए 10.44 लीटर महुआ शराब और 30 पाव अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

लोहरापारा में कार्रवाई
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने लोहरापारा निवासी कृष्णा सिंह (58 वर्ष) के घर छापा मारा। आरोपी आंगन में छिपाकर रखे गए 58 पन्नी पाउच (प्रत्येक में 180 ml महुआ शराब) कुल 10.44 लीटर और बिक्री से प्राप्त 170 रुपये बरामद किए गए। कृष्णा सिंह ने अवैध शराब बिक्री की बात स्वीकार की।
अमरजीत ढाबा में दबिश
दूसरी छापेमारी अमरजीत ढाबा में की गई, जहां ढाबा संचालक गुरूप्रीत सिंह (28 वर्ष) से पूछताछ के बाद उसके ढाबे के पीछे छिपाकर रखे गए 30 पाव जम्मू व्हिस्की (कीमत 3,900 रुपये) बरामद हुए। गुरूप्रीत ने भी अवैध शराब बिक्री की बात कबूली। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पूंजीपथरा में अप. क्र. 02 और 03/2025 के तहत धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, विजय एक्का, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, विनीत तिर्की, लाजरूस मिंज, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, विक्रम कुजूर, नरेन्द्र कुमार पैंकरा, निर्दोष लकड़ा और उमाशंकर भगत ने अहम भूमिका निभाई। पूंजीपथरा पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि अवैध शराब के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Latest news
तबले की थाप पर झूम उठा रायगढ़, सुप्रसिद्ध तबला वादक दीपक दास महंत ने बिखेरा अद्भुत संगीतमय जादू चक्रधर समारोह 2025...भारतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरकर चेन्नई कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने बांधा समां...तिल... चक्रधर समारोह 2025 : सातवें दिन दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन जागरूकता : एसपी कार्यालय से रवाना हुआ “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जाएगा ... अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में चर्म रोगों के ईलाज हेतु आयोजित निःशुल्क शिविर में मिला 94 मरीजों को ल... साइबर अपराध के म्यूल एकाउंट गिरोह पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सक्ती जिले से दो आरोपी गिरफ्तार.... चक्रधर समारोह 2025...सचिन कुम्हरे की कथक प्रस्तुति महाराज चक्रधर सिंह को समर्पित केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले 3 सितंबर को चक्रधर समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे रायगढ़ महिलाओं के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में...महिला मोर्चा ने कहा राहुल गांधी ने किया महिलाओं का अप... चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ...रा...