अंध श्रद्धा

नींबू, मंदार फूल खिलाकर निसंतान दंपत्तियों को संतान प्राप्ति का बाबा का दावा.. क्या है सच ? अंध श्रद्धा निर्मूलन  समिति का क्या है कुछ कहना ? पढ़िए महुआ संवाद

महासमुंद । बसना ब्लॉक के दूरस्थ  गांव बूटीपाली इन दिनों चमत्कारी बाबा के नाम से चर्चा में हैं.. चर्चा इस बात की हैं कि यहां एक बाबा निःसंतान महिलाओं कों संतान प्राप्ति के लिए नींबू ,मंदार फूल खिलाकर झाड़ फूँक करता हैं.. 40 साल के बाबा पीतांबर जगत निःसंतान महिलाओं को दावा करता हैं कि इसे खाने के बाद महिलाएं गर्भवती हो जाती है। निःसंतान दंपत्ति बच्चे की चाह में बाबा के पास पहुँचते थे।

बूटीपाली गांव में पीतांबर जगत नाम के बाबा बीते नवरात्रि से निःसंतान दम्पतियों कों संतान प्राप्ति के लिए दरबार लगाते थे… हर सप्ताह मंगलवार और शनिवार कों बाबा के घर में दरबार लगता था… महासमुंद सहित अन्य राज्यों से लोग हजारों की संख्या में लोग बाबा के पास आते थे… ग्रामीणों का कहना हैं कि दरबार लगता था तब हजारों लोग आते थे.. पूरे गांव में गाड़ियों कि लम्बी कतारे लगती थीं… वही आपको बता दें की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने महासमुंद कलेक्टर प्रभात मलिक कों पत्र लिखकर शिकायत की  थीं।  इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और बाबा का दरबार बंद करवाया। इस पूरे मामले में पत्रकारों की  टीम ग्राम बूटीपाली पहुंची और  बाबा पीतांबर जगत से बातचीत करने की कोशिश की तो वे मीडिया में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया । संवाददाता से ऑफ़ कैमरे में बाबा ने बताया कि 15 साल कि उम्र से जड़ी बूटी और झाड़ – फूंक से इलाज कर रहा हूँ.. लोग अपनी श्रद्धा से आते हैं और अपना इलाज करवाते हैं.. पिछले नवरात्रि यानी 3-4 महीने से माता रानी के आशीर्वाद से निःसंतान दम्पतियों कों संतान प्राप्ति के लिए मंदार फूल और नींबू देकर आशीर्वाद देता हूँ. .. कुछ महीने इंतजार कीजिये फिर रिजल्ट भी दिखेगा.. लोग अपनी श्रद्धा अनुसार चढ़ावा देते थे… प्रशासन के आदेश के बाद अभी दरबार नहीं लग रहा है…

अब इसे चमत्कार कहेँगे या अंधविश्वास…

अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने महासमुंद कलेक्टर से बाबा के अंधविश्वास फैलाने के मामले में कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था.. इसके बाद प्रशासन की तरफ से स्वास्थ्य , राजस्व और पुलिस विभाग की टीम बूटीपाली पहुंची और बाबा से पूछताछ की.. साथ ही बाबा के दरबार कों भी बंद करवाया… अभी फिलहाल बाबा के घर में कोई दरबार नहीं लग रहा है… अब देखने वाली बात होगी की आगे प्रशासन क्या कार्रवाई करती है..

Latest news
तबले की थाप पर झूम उठा रायगढ़, सुप्रसिद्ध तबला वादक दीपक दास महंत ने बिखेरा अद्भुत संगीतमय जादू चक्रधर समारोह 2025...भारतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरकर चेन्नई कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने बांधा समां...तिल... चक्रधर समारोह 2025 : सातवें दिन दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन जागरूकता : एसपी कार्यालय से रवाना हुआ “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जाएगा ... अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में चर्म रोगों के ईलाज हेतु आयोजित निःशुल्क शिविर में मिला 94 मरीजों को ल... साइबर अपराध के म्यूल एकाउंट गिरोह पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सक्ती जिले से दो आरोपी गिरफ्तार.... चक्रधर समारोह 2025...सचिन कुम्हरे की कथक प्रस्तुति महाराज चक्रधर सिंह को समर्पित केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले 3 सितंबर को चक्रधर समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे रायगढ़ महिलाओं के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में...महिला मोर्चा ने कहा राहुल गांधी ने किया महिलाओं का अप... चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ...रा...