बाप का हत्यारा पुत्र गिरफ्तार

कलयुगी पुत्र ने पिता की कर दी हत्या , आरोपी गिरफ्तार

पिता की हत्या कर भागा बेटा 24 घंटे में गिरफ्तार, घरघोड़ा पुलिस ने भेजा रिमांड

25 मार्च, रायगढ़ । घरघोड़ा थाना क्षेत्र में पिता की हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर धर दबोचा। एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना ग्राम औरामुडा सारथीपारा की है, जहां 24 मार्च की सुबह किराए के मकान में रहने वाले ओम प्रकाश श्याम (43) मूल निवास नकटीपारा बाल्को, जिला कोरबा का शव आंगन में पड़ा मिला। मकान मालिक श्रीमती मिलन सारथी (37) ने बताया कि ओम प्रकाश ठेकेदारी में मजदूरी करता था और चार दिन पहले उसका बेटा अजय श्याम अपनी पत्नी के साथ वहां रहने आया था। 23 मार्च की रात करीब 8 बजे पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद रात 9 बजे ओम प्रकाश जोर-जोर से बेटे अजय और उसकी पत्नी से खाना मांगते हुए चिल्ला रहा था। सुबह उठने पर मकान मालिक ने देखा कि ओम प्रकाश खून से लथपथ पड़ा है और अजय श्याम अपनी पत्नी के साथ फरार है। मकान मालकिन के रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 31/2025 धारा 194 बी.एन.एस.एस. एवं अपराध क्र. 67/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. कायम कर मर्ग पंचनामा/विवेचना कार्यवाही में लिया गया। घटना की सूचना पर एसडीओपी सिद्धांत तिवारी मौके पर पहुंचे और थाना घरघोड़ा, धरमजयगढ़ स्टाफ की टीम गठित कर फरार आरोपी की तलाश के निर्देश दिए। साइबर सेल की मदद से आरोपी को कोरबा जिले के प्रेमनगर कुसमुंडा इलाके में ट्रैक किया गया, जहां पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में अजय श्याम (27) ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि विवाद के दौरान उसने गैंती से पिता की कनपटी पर वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर हत्या में प्रयुक्त गैंती का टुकड़ा और उसके खून से सने कपड़े जब्त कर लिए। एसपी दिव्यांग पटेल, एएसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ने में एएसआई राम सजीवन वर्मा, विल्फ्रेड मसीह,प्रधान आरक्षक पारसमनी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल, उद्यो पटेल और साइबर सेल टीम की अहम भूमिका रही। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Latest news
ट्रैफिक जवान राजेश गुप्ता की सड़क दुर्घटना में मौत ,कोलता समाज के लिए अपूर्णीय क्षति ,संभागीय अध्यक्... सुशासन तिहार:आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण, सुन्दरलाल उरांव तथा श्रीमती अनीता बाई के आवेदन पर तत्... जिंदल पावर प्लांट के गारे पेलमा माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान हुई दुर्घटना,एक व्यक्ति की हुई मृत्यु,... हाईवा चोरी की कोशिश नाकाम, पुसौर पुलिस ने वाहन जब्त कर ड्राइवर को भेजा रिमांड पर.....रायगढ़, 18 अप्रै... पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी को कापू पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल दो ठेकेदार को किया गया ब्लैक लिस्टेड,बार-बार नोटिस के बाद भी कार्य नहीं किया गया पूरा कलेक्टर श्री गोयल ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,22 अप्रैल तक पोषण को लेकर लोगों को करेगा ... जूटमिल पुलिस ने लापता नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब, आरोपी युवक गिरफ्तार किशोरी के साथ छेड़खानी के अपराध में अधेड़ व्यक्ति गिरफ्तार, कोतरारोड़ पुलिस ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में... दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस टीम ने गाजियाबाद में पकड़ा, महिला थाना रायगढ़ ने कोर्ट में पेश कर भेजा जे...