निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण

रायगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज में नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रारंभ,रिक्त बचे सीटों के लिए 24 मार्च को होगा काऊंसलिंग

रायगढ़, 20 मार्च 2025/ मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत रायगढ़ जिले के शासकीय प्रशिक्षण केन्द्र लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित प्रशिक्षण में सिलाई मशीन(5वी.), डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर(10वीं), इलेक्ट्रिशियन(10वीं), इलेक्ट्रिशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशन(8वी.), जल वितरण संचालक(12वीं) कोर्स में नि:शुल्क गैर अवासीय प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं, जिसमें बचे हुए सीटों की पूर्ति के लिए 24 मार्च 2025 को कॉलेज में काऊंसलिग का आयोजन किया गया है। उक्त काऊंसलिग में उपस्थित होकर कौशल प्रशिक्षण में भाग ले सकते है।
प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षणार्थियों के आवागमन हेतु नि:शुल्क बस सुविधा उपलब्ध है। प्रशिक्षण उपरांत सफल प्रशिणार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इच्छुक युवक-युवतियां लाईवलीहुड कॉलेज, केआईटी कॉलेज के पास, अग्रसेन आईटीआई के बगल में, उड़ीसा रोड, गढ़उमरिया रायगढ़ में समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अथवा लाईवलीहुड कॉलेज रायगढ़ के संपर्क नं. 07762-299505 एवं मोबाईल नं 9755940953, 9827911451, 9406230959 से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

Latest news
एनटीपीसी लारा में बड़े उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ हितग्राहियों को मिली की खुशियों की चाबी, कहा पीएम आवास योजना से पक्के घर का सपना हुआ पूरा...समाधान श... पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, कोतरारोड़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के अपराध में आरोपी को किया... जूटमिल पुलिस ने 24 घंटे में किया ट्रैक्टर चोरी का खुलासा, चोरी ट्रेक्टर, पल्सर बाइक के साथ 10 लाख का... ट्रेलर चोरी मामले में कोतरारोड़ पुलिस को बड़ी सफलता, ट्रेलर चोरी के फरार मास्टरमाइंड को किया गिरफ्ता... प्लेसमेंट मेला का आयोजन 23 मई को वर्चुअल डाक अदालत का आयोजन 22 मई को गौठानों में सुगंधित एवं औषधीय फसलों की अनुबंध खेती से महिला समूहों की आय में होगी वृद्धि-सीईओ जिला प... "ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र" के तहत रायगढ़ में 17 मई को निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा....शहीद चौक से ... चुनौतियों के आधार पर खुद को ढ़ालना कैरियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्किल-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...जिला...