नवीन जिंदल जी के जन्मदिवस पर अनेक कार्यक्रम

जेपीएल तमनार में हर्षोल्लास से मना श्री नवीन जी का जन्मदिवस … 78 मेगावाटपी ग्राउण्ड माउण्टेन सोलर परियोजना कसडोल का शुभारंभ

तमनार – जिंदल पॉवर लिमिटेड तमनार में जेएसपी समूह के चेयरमेन सफल युवा उद्योगपति, लोकसभा सांसद, खिलाड़ी व राष्ट्र ध्वज को आम नागरिकों को घर घर फहराने का अधिकार दिलाने वाले श्री नवीन जिंदल जी की जन्मदिवस की 55वीं वर्षगांठ के अवसर पर केक काटकर उनके यशस्वी एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई। वहीं उनके जन्म दिवस के सुअवसर पर तमनार के ग्राम कसडोल में नवनिर्मित ’78 मेगावाटपी ग्राउण्ड माउण्टेन सोलर परियोजना कसडोल’ का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। वहीं सम्पूर्ण दिवस विभिन्न जनहितैशी सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन में कीर्तन मण्डलियों को वाद्ययंत्र का वितरण, मुक बधिर आश्रम बड़गांव में फल व भोजन व्यवस्था, महिला सिलाई प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण करने के साथ जिप्ट, डीसीपीपी, गारे पालमा खनन क्षेत्र एवं जिंदल चिल्ड्रन होम तमनार में भी बच्चों ने केक काटकर जन्म्दिवस पर शुभकामनाए प्रेषित की।
प्रथमतया ग्राम कसडोल में सोलर परियोजना के शुभारंभ कार्यक्रम श्री ए.के. पाण्डेय, प्रबंध निदेशक, जेपीएल के मुख्य आतिथ्य, श्री बी.आर.राव, कार्यपालन निदेशक एवं प्लांट हेड, जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के विशिष्ठ आतिथ्य एवं श्री घनश्याम प्रज्ञापति, संस्थान प्रमुख, जेपीएल सीरपुर, महाराष्ट्र, श्री के. श्रीनिवास राव, संस्थान प्रमुख, जेपीएल सिम्हापुरी, आंध्रपदेश, श्री अमित डांग, सीएफओ, जेपीएल, श्री ओमप्रकाश, प्रेसिडेंट व माइंस हेड, श्री गजेंद्र रावत, कार्यकारी उपाध्यक्ष, श्री संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, श्री आशिष कुमार, उपाध्यक्ष, श्री संजीव कुमार, डायरेक्टर जिप्ट एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ व कनिष्ठ प्रबंधकों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यकम को प्रथमतया श्री बी.आर.राव ने सम्बोधित करते हुए श्री नवीन जिंदल जी को बहुआयामी प्रतिभा का धनी बताते हुए उनके जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयॉ दी। इस दौरान ग्राम कसडोल में ’78 मेगावाटपी ग्राउण्ड माउण्टेन सोलर परियोजना कसडोल’ की स्थापना पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी स्थापना से हम ऊर्जा निर्माण के क्षेत्र में और भी सशक्त होगें। और भारतवर्ष को सम्पूर्ण ऊर्जा सम्पन्न देश बनाने में सक्षम होगंे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ए.के. पाण्डेय ने श्रीयुत श्री नवीन जिंदल जी के जम्मदिवस पर उन्हें हार्दिक बधाईयॉ प्रेषित करते हुए उनके यशस्वी, दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि तमनार के ह्रदय स्थल में स्थित ग्राम कसडोल में नवनिर्मित ’78 मेगावाटपी ग्राउण्ड माउण्टेन सोलर परियोजना कसडोल’ की स्थापना जिंदल पावर के इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसकी स्थापना ऊर्जा निर्माण के क्षेत्र में ’मील का पत्थर’ है। उन्होनें कहा कि भारत की एकोनॉमी बहुत तेजी से बढ़ रही है। जिससे हमारी एनर्जी की आवश्यकता भी बढ रही है। सोलर ऊर्जा एक ऐसी ऊर्जा स्रोत है, जिसमें पर्यावरण प्रदूषण नहीं के बराबर होता है। वर्तमान में जेपीएल के कई आधुनिकतम पावर प्लांट है, जो कोयला से संचालित किये जा रहे हैं। जिसमें कोशिशों के बाद भी प्रदूषण को शुन्य करना संभव नहीं हो पाता है। अतः जेपीएल का लक्ष्य है कि बिना किसी पर्यावरण प्रदूषण के पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा निर्माण करना है। और इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए आज हम ग्राम कसडोल में 78 मेगावाट सोलर प्लांट का शुभारंभ श्री नवीन जिंदल जी के जन्म दिवस पर कर रहे हैं। यह संयंत्र उनके प्रेरणास्रोत मार्ग दर्शन एवं कुशल नेतृत्व में को समर्पित है। जिन्होनें भारतवर्ष में 2030 तक 500000 मेगावाट सोलर व विंड के माध्यम से ऊर्जा निर्माण का लक्ष्य रखा है। इसकी स्थापना से थर्मल पावर संयंत्रों पर कम लोड पड़ेगा साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को पूर्णतया रोका जा सकेगा। इन सोलर संयंत्रों की स्थापना से भारतवर्ष को क्लीन एनर्जी प्रदान करने में हम पूर्णतया सक्षम होगें। श्री पाण्डेय जी ने कहा कि श्री नवीन जी पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदैव समर्पित हैं और हम सभी उनके समर्पित प्रयासों को सम्पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ पूर्ण करेंगे। इस दौरान सम्पूर्ण कार्यकम का सफल मंच संचालन श्रीमती शुभी मिश्रा ने की।

Latest news
चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व... अवैध कबाड़ परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई : 23 टन कबाड़ के साथ ट्रक को पकड़ा, करीब 17 लाख की ... लैलूंगा में दो लूटपाट कांड का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर की दो मोटरसाइकिल बराम...