पंजीयन

श्रमिकों के पंजीयन हेतु विशेष शिविर का आयोजन 1 एवं 4 मार्च को,पंजीयन कर शिविर स्थल में ही वितरित किया जाएगा पंजीयन कार्ड

रायगढ़, 28 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के पंजीयन हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से निर्माणाधीन स्थलों, औद्योगिक क्षेत्रों, चावड़ी, श्रमिक बस्ती एवं ग्राम पंचायत में कार्य कर रहे मनरेगा श्रमिकों एवं निर्माणी श्रमिकों का क्रमश: असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल एवं भवन निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीयन किया जाकर यथा स्थान तत्काल पंजीयन कार्ड का वितरण भी किया जाता है।
इसी क्रम में आगामी मार्च 2025 में जिला अंतर्गत 60 पंजीयन कैम्प आयोजन किया जाएगा। जिसमें 01 मार्च को पाता (तमनार), अमलीपाली (पुसौर), सोहनपुर (धरमजयगढ), चोटीगूड़ा (घरघोड़ा) एवं रतन महका (खरसिया) में पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 04 मार्च को गदगाँव (तमनार), मौहापाली (पुसौर), सोखामुड़ा (धरमजयगढ़), तुमीडीह (घरघोड़ा) एवं बॉसमुड़ा (खरसिया) में पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से न सिर्फ श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा बल्कि पूर्व में पंजीकृत श्रमिकों का सत्यापन कर पात्रतानुसार योजनाओं की जानकारी भी प्रदाय कर आवेदन लिया जाएगा। शिविरों के द्वारा ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनका किसी कारणवश राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाने की स्थिति में विभाग द्वारा समन्वय करके आयुष्मान एवं राशन कार्ड भी बनाया जाएगा। है। सभी पंजीयन शिविर पूर्व निर्धारित पंचायत भवनों में आयोजित होगी। जिसमें आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड एवं व्यक्तिगत मोबाईल लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित हो सकते है। श्रम विभाग ने गाँव के निवासरत एवं आसपास ग्रामों के श्रमिकों को पंजीयन शिविर का लाभ प्राप्त करने हेतु अपील किया है।

Latest news
तबले की थाप पर झूम उठा रायगढ़, सुप्रसिद्ध तबला वादक दीपक दास महंत ने बिखेरा अद्भुत संगीतमय जादू चक्रधर समारोह 2025...भारतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरकर चेन्नई कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने बांधा समां...तिल... चक्रधर समारोह 2025 : सातवें दिन दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन जागरूकता : एसपी कार्यालय से रवाना हुआ “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जाएगा ... अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में चर्म रोगों के ईलाज हेतु आयोजित निःशुल्क शिविर में मिला 94 मरीजों को ल... साइबर अपराध के म्यूल एकाउंट गिरोह पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सक्ती जिले से दो आरोपी गिरफ्तार.... चक्रधर समारोह 2025...सचिन कुम्हरे की कथक प्रस्तुति महाराज चक्रधर सिंह को समर्पित केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले 3 सितंबर को चक्रधर समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे रायगढ़ महिलाओं के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में...महिला मोर्चा ने कहा राहुल गांधी ने किया महिलाओं का अप... चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ...रा...