पंजीयन

श्रमिकों के पंजीयन हेतु विशेष शिविर का आयोजन 1 एवं 4 मार्च को,पंजीयन कर शिविर स्थल में ही वितरित किया जाएगा पंजीयन कार्ड

रायगढ़, 28 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के पंजीयन हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से निर्माणाधीन स्थलों, औद्योगिक क्षेत्रों, चावड़ी, श्रमिक बस्ती एवं ग्राम पंचायत में कार्य कर रहे मनरेगा श्रमिकों एवं निर्माणी श्रमिकों का क्रमश: असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल एवं भवन निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीयन किया जाकर यथा स्थान तत्काल पंजीयन कार्ड का वितरण भी किया जाता है।
इसी क्रम में आगामी मार्च 2025 में जिला अंतर्गत 60 पंजीयन कैम्प आयोजन किया जाएगा। जिसमें 01 मार्च को पाता (तमनार), अमलीपाली (पुसौर), सोहनपुर (धरमजयगढ), चोटीगूड़ा (घरघोड़ा) एवं रतन महका (खरसिया) में पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 04 मार्च को गदगाँव (तमनार), मौहापाली (पुसौर), सोखामुड़ा (धरमजयगढ़), तुमीडीह (घरघोड़ा) एवं बॉसमुड़ा (खरसिया) में पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से न सिर्फ श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा बल्कि पूर्व में पंजीकृत श्रमिकों का सत्यापन कर पात्रतानुसार योजनाओं की जानकारी भी प्रदाय कर आवेदन लिया जाएगा। शिविरों के द्वारा ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनका किसी कारणवश राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाने की स्थिति में विभाग द्वारा समन्वय करके आयुष्मान एवं राशन कार्ड भी बनाया जाएगा। है। सभी पंजीयन शिविर पूर्व निर्धारित पंचायत भवनों में आयोजित होगी। जिसमें आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड एवं व्यक्तिगत मोबाईल लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित हो सकते है। श्रम विभाग ने गाँव के निवासरत एवं आसपास ग्रामों के श्रमिकों को पंजीयन शिविर का लाभ प्राप्त करने हेतु अपील किया है।

Latest news
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 14 एवं 15 मई को सृजन सभाकक्ष में बीमा राशि हड़पने फर्जीवाड़ा: आधार कार्ड की जन्मतिथि बदलकर प्राप्त किया गया बीमा रकम...खरसिया पुलिस क... वेदिक इंटरनेशनल स्कूल पर हुई कार्यवाही, दोनों बच्चों को तत्काल टी.सी. देने का निर्देश...जिला कलेक्टर... कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र एवं ओपीडी का किया शुभारंभ..... धन के साथ समय की बर्बादी रोकेगा वन नेशन वन इलेक्शन– अरूणधर दीवान,बार एसोसिएशन के मध्य जिला भाजपा अध्... फूलबाई एवं मालती ने कहा मिली खुशियों की चाबी, आवास का सपना हुआ पूरा...पुजेरी लाल एवं महिमा सिदार ने ... वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले छात्रों को वीडियो कॉल कर दी बधाई...मेरिट... लोईंग अघरिया तालाब में सुबह नहाने गई महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी , परिजन जता रहे हत्या क... दसवीं-बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित, मेरिट लिस्ट में रायगढ़ जिले के पांच छात्रों ने बनायी जगह...रा... तकनीक आधारित सुधारों से रजिस्ट्री की प्रक्रिया को बना रहे सुगम, सरल और पारदर्शी -वित्त मंत्री ओ.पी.च...