बाबा सत्यनारायण धाम

मेरा सौभाग्य है कि मैंने तपस्वी बाबा जी के गीत को प्रथम गायक के रूप में स्वर दिया- दीपक आचार्य….  सत्यनारायण बाबा के जीवन पर आधारित 2007 में बनी सर्वप्रथम गीत को 12 लाख से अधिक लोगो ने देखा

रायगढ़ कोसमनारा बाबाधाम में तपस्या पर बैठे श्री सत्यनारायण बाबा के जीवन पर पहली बार सन 2007 में लोकगायक दीपक आचार्य ने गीत गाया था जिसे गीतकार संतोष शर्मा ने लिखा था आज वह गीत देश विदेश तक प्रसार हो चुका है अब तक 12 लाख से अधिक लोगो ने उस एलबम सांग को देखा है,बाबाधाम में यह गीत आज भी दुकानों में मकानों में और मंदिरों में सुनाई देते हैं महाशिवरात्रि पर्व के पहले ही पुनः इस जीवंत गीत को फिर से सुना और देखा जा रहा है।

विदित हो कि “दर्शन करले नाम तो जप ले नारायण नारायण- ये नाम है बाबा का ” गीत सत्यनारायण बाबा जी के जीवन ( इतिहास ) पर आधारित सर्वप्रथम गीतकार संतोष शर्मा द्वारा लिखा गया और लोकगायक दीपक आचार्य द्वारा गाया गया है,इस गीत के माध्यम से *बाबाजी का बाल्यकाल, उनकी शिक्षा, उनके साथी, तपस्या गमन, तपोस्थली, बाबा जी की साधना ,तपोस्थल की जानकारी , वर्तमान के आयोजन आदि प्रस्तुत किया गये है।
वर्तमान में सत्यनारायण बाबाधाम कोसमनारा तीर्थस्थल बन चुका है ,यहाँ प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु बाबाजी के दर्शन करने आते हैं आप इस गीत के माध्यम से जानकारी और दर्शन लाभ ले सकते हैं। बाबाजी से मिलने का समय रात्रि 1 :00 बजे से 4 :00 बजे तक है। वही प्रातः 7 बजे से रात्रि 12:30 बजे तक बाबाजी ध्यान में रहते हैं। बाबाजी बिना अन्न जल ग्रहण किये 16 फरवरी 1998 से टिकरानुमा स्थल में पत्थर को शिवजी मानते हुए जिव्हा को काटकर चढ़ा दिए और चिलचिलाती धूप मूसलाधार बारिश कड़कड़ाती ठंड में खुले बदन खुले स्थान पर बैठकर तपस्या कर रहे हैं।
दीपक आचार्य ने बताया कि बाबाजी के गीत को बनवाने और रिलीज करवाने में विशेष योगदान वनमण्डल रायगढ़ का रहा है,पर्यावरण जागरूकता गीत बनाते समय हमने बाबाधाम को भी सन 2007 में पर्यावरण से जोड़ने के लिये बाबाजी का गीत बनाया और वहाँ प्रसाद के साथ समस्त श्रद्धालुओ को 1 – 1 पौधा निःशुल्क प्रदान किया जाने लगा ताकि जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाई जा सके। बाबाधाम परिसर में जितने भी पीपल बरगद निम के पेड़ हैं उसी समय के है, दीपक ने बताया कि रुचि अनुसार कक्षा दूसरी से गायन लेखन और गीतों को कंपोज़िंग कर रहे हैं और एलबम सांग सन 2000 से गा रहे हैं उसके बाद कई लोकगीत,भजन,कामर्सियल गीत की रिकार्डिंग कर चुके हैं साथ ही सैकड़ो प्राइवेट एवं सरकारी स्टेज प्रोग्राम भी कर चुके हैं साथ ही राज्यपाल पुरस्कार,नेशनल एवं इंटरनेशनल पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं उन्होंने कहा कि
मेरा सौभाग्य है कि मैंने सत्यनारायण बाबा के प्रथम गायक के रूप में इस गीत ( भजन )को 2007 में गाया आज यह गीत इतिहास रच चुकी है –12 लाख से अधिक लोगो ने इसे सुनकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस गीत के अलावा भी बाबाजी के कई गीत उनके यूट्यूब चैनल deepak acharya official में देखे जा सकते हैं।

Latest news
आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति... जिले के किसानों को 14 हजार 419 मैट्रिक टन खाद का किया गया वितरण....जिले के कुल 69 सहकारी समितियों के... युक्तियुक्तकरण पश्चात पतरापारा महलोई के प्राथमिक शाला में दो शिक्षक हुए पदस्थ, पढ़ाई में आयी रफ्तारब... डेंगू से निबटने अभी से शुरू करें कार्य- कमिश्नर क्षत्रिय... कमिश्नर ने ली सभी सफाई दरोगा एवं स्वच्छत... कच्ची नाली निकाल जल भराव को किया गया नियंत्रित.... आयुक्त श्री क्षत्रिय ने किया देर रात तक शहर के जल... बघेल सरकार ने दी थी पेड़ काटने की अनुमति– सांसद राधेश्याम राठिया... उद्योग आयेंगे तो विकास होगा ... ... शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में रक्तदान शिविर संपन्न छाल पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा अवैध कबाड़ से भरा ट्रक, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कोतरारोड़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा, आरोपी गया जेल मुहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द बन...