चक्रधर समारोह

##चक्रधर समारोह 2024## लोक कलाओं और नृत्यों में सराबोर होगी प्रादेशिक संस्कृति…विभिन्न नृत्य विधाओं से थिरकेगा मंच, वाद्य यंत्रों से गुंजायमान होगा समारोह …

रायगढ़, 4 सितम्बर 2024/ रायगढ़ का प्रसिद्ध चक्रधर समारोह का मंच इस बार देशभर के विभिन्न नृत्य विधाओं को समाहित कर थिरकेगा, वही वाद्य यंत्रों की मधुर संगीत से वातावरण गुंजायमान होगा। साथ ही विभिन्न लोक कला और नृत्य अपने प्रदेशिक संस्कृति की छटा बिखरेती नजर आएगी।
39 वे चक्रधर समारोह में भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम, मणिपुरी नृत्य के साथ-साथ असमिया सत्रीया नृत्य, ओडिशी, मणिपुरी नृत्य विधाओं की मनमोहक प्रस्तुति होगी। जिसमें भरतनाट्यम् में नृत्यांगना पद्मश्री सुश्री हेमा मालिनी, पद्मश्री देवयानी और मीनाक्षी शेषाद्रि विशेष आकर्षण के साथ मंच को सुशोभित करेंगी। वही भूपेंद्र बरेठ, श्रीमती पूर्णाश्री राउत, सुश्री दीपान्निता सरकार, पदम् श्री रंजना गौहर, सुश्री जया दीवान, सुश्री धरित्री सिंह चौहान, श्री शैंकी सिंह, श्री गजेंद्र पंडा, सुश्री आर्या नंदे, सुश्री नित्या खत्री, श्रीमती बासंती वैष्णव एवं ज्योतिश्री बोहिरदार, सुश्री सौम्या नामदेव, सुश्री विधि सेन गुप्ता, सुश्री दीपमाला सिंह, उपासना भास्कर, शुश्री दीक्षा घोष, सुश्री अवंतिका विश्वकर्मा, डॉ आरती सिंह, डॉ.जी रथीस बाबू, सुश्री शार्वी केशरवानी, सुश्री भद्रा सिन्हा, श्री लकी मोहंती, सुश्री मृदु स्मिता दास, सुश्री विद्या प्रदीप एवं साथी, सुश्री शाश्वती बनर्जी, श्री कृष्ण भद्र नंबूदरी, डॉ रघुपत रूनी श्रीकांत, सुश्री पौशाली चटर्जी, श्री आलोक श्रीवास, सुश्री पलक देवांगन, सुश्री भूमिसूता मिश्रा, पद्मश्री देवयानी, सुश्री वेदिका शरण, सुश्री माया कुलश्रेष्ठ अपनी नृत्य प्रस्तुति देंगे। जिनके नृत्य से पूरा चक्रधर समारोह का मंच विभिन्न विधाओं से थिरकता नजर आएगा।
वही सरोद वादन में श्री सौगत गांगुली, फ्यूजन के तहत तबला, संतूर, सितार में श्री जीतू शंकर और ग्रुप, अकार्डियन वादन में श्री तपसीर मोहम्मद एवं साथी, बांसुरी और तबला वादन में श्री राकेश चौरसिया, सितार वादन में सुश्री अनुष्का सोनी, तबला वादन में श्री अंशु प्रताप सिंह, संतूर तबला वादन में श्री राहुल शर्मा एवं श्री रामकुमार मिश्रा के वाद्य यंत्रों से पूरा मंच से गुंजायमान होगा।


छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्यों के प्रादेशिक संस्कृति की देखेगी झलक


चक्रधर समारोह में छत्तीसगढिय़ा के साथ असम की लोक नृत्य और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। जिसमें करमा लोक नृत्य में श्री मनिहर भगत मनमोहक प्रस्तुति देंगे। इसी प्रकार इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ द्वारा राज्य में प्रचलित विविध छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति एवं पद्मश्री अनुज शर्मा द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकगायन के साथ ही छत्तीसगढ़ की पारंपरिक गेड़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति श्री अनिल कुमार गढ़ेवाल द्वारा की जाएगी। श्री हुतेन्द्र ईश्वर शर्मा छत्तीसगढ़ी नृत्य संगीत में अपनी प्रस्तुति देंगे।
इसी प्रकार बीहू असम की लोक नृत्य बिहू त्यौहार से संबंधित है और असमिया संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसमें समूह में किया जाने वाला बिहू नर्तक आमतौर पर युवा पुरुष और महिलाएं होते हैं और नृत्य शैली की विशेषता तेज कदमों और तेजी से हाथ की हरकतें होती हैं। नर्तकियों की पारंपरिक वेशभूषा लाल रंग की थीम पर केंद्रित होती है, जो खुशी और जोश का प्रतीक है। जिसकी प्रस्तुति सुश्री मानसी दत्त एवं साथी द्वारा किया जाएगा।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार