अवैध शराब पर कार्यवाही

पुसौर में विशेष टीम ने की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 75 पाऊच मयुर छाप महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 23 जनवरी 2025 । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में गठित विशेष टीम ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है।
थाना पुसौर के अंतर्गत ग्राम लोहाखान में एसपी रायगढ़ द्वारा गठित विशेष टीम ने निरीक्षक नाशीर खान की अगुवाई में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। पुलिस टीम ने आरोपी निरंजन विश्वाल के घर आंगन में मयुर छाप अवैध महुआ शराब के 75 पाउच बरामद किए। आरोपी निरंजन विश्वाल (26 वर्ष) निवासी ग्राम लोहाखान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना पुसौर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस शराब रेड में निरीक्षक नाशीर खान, प्रधान आरक्षक योगेश उपाध्याय आरक्षक सुरेश सिदार (सायबर सेल), विजय कुशवाहा, कीर्तन यादव और आबकारी प्रधान आरक्षक कंवर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस टीम की तत्परता और सख्ती ने अवैध शराब के कारोबार को बेनकाब किया। विशेष टीम की यह कार्रवाई सभी थानाक्षेत्रों में जारी है ।

Latest news
नगरपालिका आम निर्वाचन 2025###नगरपालिकाओं के आम एवं उप निर्वाचन 2025 हेतु आदर्श आचरण संहिता प्रभाव शू... खरसिया पुलिस ने कंटेनर वाहन से परिवहन की जा रही ₹94.08 लाख अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ा, दो तस्कर ... नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार, धरमजयगढ़ पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा नगरीय निकाय निर्वाचन-2025##मतगणना हेतु नियुक्त सहायक रिटर्निंग आफिसरों से गणना रिपोर्ट प्राप्त करने ... त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025### मतदान दलों की सुविधा के लिए निर्वाचन ड्यूटी स्थल पर पहुंचाये ज... विधानसभा का पंचम सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक ,बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जायेंगे अधिकारी-कर्मचारी... छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा महापल्ली में श्री श्री अष्ट प्रहरी हरि नाम यज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा, पूरा गांव हो रहा भक्ति... चक्रधर नगर पोल्ट्री फार्म को डिसइंफेक्ट कर सैनिटाइजेशन सर्टिफिकेट किया गया जारी,सर्विलांस जोन 1 से 1... वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में पुलिस ने की सहायता