सम्मान

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टर गोयल होंगे सम्मानित …भारत निर्वाचन आयोग की अनुशंसा पर जिले में कुशल निर्वाचन संचालन के लिए मिलेगा सम्मान

रायगढ़, 23 जनवरी 2025/25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें भारत निर्वाचन आयोग की अनुशंसा पर रायगढ़ जिले में निर्वाचन के कुशल संचालन के लिए मिलेगा। रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय के सभागार में 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे से सम्मान समारोह आयोजित है।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में संचालित मतदाता जागरूकता और इलेक्शन मैनेजमेंट कार्यक्रमों का परिणाम रहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में रायगढ़ जिले में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई। रायगढ़ जिला मतदान प्रतिशत के मामले में पूरे प्रदेश में शीर्ष में रहा। जिलों के आंकड़ों को देखें रायगढ़ जिले में 81.60 प्रतिशत मतदान हुआ। जो प्रदेश के सभी जिलों में सबसे अधिक है। पिछले बार से यह 2.14 प्रतिशत अधिक है। वहीं पूरे लोकसभा के लिहाज से देखें तो रायगढ़ लोकसभा में 78.85 प्रतिशत मतदान हुआ जो प्रदेश दूसरे स्थान पर है।
टॉप 5 वोटिंग प्रतिशत वाले विधानसभा में रायगढ़ के तीन विधानसभा रहे शामिल
पूरे छत्तीसगढ़ के टॉप मतदान प्रतिशत वाले विधानसभा की लिस्ट में पहले स्थान पर रायगढ़ का धरमजयगढ़ और दूसरे स्थान पर लैलूंगा विधानसभा रहा। धरमजयगढ़ में 84.61 प्रतिशत वोटिंग हुई और लैलूंगा में 84.26 प्रतिशत मतदान हुआ। खरसिया में 83.56 प्रतिशत वोटिंग हुई, सूची में खरसिया चौथे स्थान पर रहा। पिछले लोकसभा में रायगढ़ जिले में 79.46 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस लिहाज से रायगढ़ जिले में इस बार 2.14 फीसदी वोटिंग ज्यादा हुई। सभी विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है।
माइक्रो मैनेजमेंट पर फोकस कर हासिल हुई बड़ी उपलब्धि
बड़ी कार्ययोजना के सफल होने में माइक्रो मैनेजमेंट का बड़ा हाथ होता है। इसी माइक्रो मैनेजमेंट ने रायगढ़ में मतदान को लेकर एक नई इबारत लिखी गई। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में पूरे प्रशासनिक अमले ने जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। सीईओ जिला पंचायत व स्वीप नोडल श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम चलाए गए। जिसका परिणाम रहा कि जिले में पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में 2.14 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई।
कंट्रोल रूम में अधिकारियों ने सुबह 05 बजे से संभाल रखा था मोर्चा, मतदान समाप्ति तक चलती रही मॉनिटरिंग
पूरे मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वेबकास्टिंग से मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया था। सुबह 05 बजे से ही यहां कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने मोर्चा संभाल लिया। यहां से पूरे दिन भर जिले में मतदान को लेकर मॉनिटरिंग की गई। हर एक मतदान केंद्र को फोकस किया गया। जहां समस्याएं आई तत्काल उनका निराकरण किया गया। रियल टाइम में फील्ड से जानकारी लेकर उसके समाधान के लिए सेक्टर ऑफिसर्स को निर्देशित किया गया। सुबह 05 बजे से देर शाम मतदान समाप्ति तक सभी अधिकारी फील्ड के साथ कंट्रोल रूम से मतदान की निगरानी करते रहे।

Latest news
नगरपालिका आम निर्वाचन 2025###नगरपालिकाओं के आम एवं उप निर्वाचन 2025 हेतु आदर्श आचरण संहिता प्रभाव शू... खरसिया पुलिस ने कंटेनर वाहन से परिवहन की जा रही ₹94.08 लाख अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ा, दो तस्कर ... नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार, धरमजयगढ़ पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा नगरीय निकाय निर्वाचन-2025##मतगणना हेतु नियुक्त सहायक रिटर्निंग आफिसरों से गणना रिपोर्ट प्राप्त करने ... त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025### मतदान दलों की सुविधा के लिए निर्वाचन ड्यूटी स्थल पर पहुंचाये ज... विधानसभा का पंचम सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक ,बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जायेंगे अधिकारी-कर्मचारी... छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा महापल्ली में श्री श्री अष्ट प्रहरी हरि नाम यज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा, पूरा गांव हो रहा भक्ति... चक्रधर नगर पोल्ट्री फार्म को डिसइंफेक्ट कर सैनिटाइजेशन सर्टिफिकेट किया गया जारी,सर्विलांस जोन 1 से 1... वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में पुलिस ने की सहायता