निरीक्षण

कलेक्टर श्री गोयल के निर्देश पर दूसरे दिन विभागों का निरीक्षण…26 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, एक दिन का कटेगा वेतन

रायगढ़, 16जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर आज दूसरे दिन प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा एवं श्री शशिकांत कुर्रे ने कलेक्टोरेट के समस्त विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी निर्धारित कार्यालय समय में अनुपस्थित पाए गए। जिस पर कार्यवाही करते हुए एक दिन की वेतन कटौती के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री गोयल ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से शासन द्वारा निर्धारित समय 10 बजे से कार्यालय संचालन के निर्देश दिये थे। जिसके तहत एक दिन पूर्व कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया था। जिसमें 8 विभाग प्रमुख सहित 48 कर्मचारी कार्यालय समय पर अनुपस्थित पाए गए। जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। इसी क्रम में आज दूसरे दिन कार्यालयों के निरीक्षण में 26 कर्मचारी अनुपस्थित एवं विलंब से आना पाया गया।

इन विभागों के अनुपस्थित मिले अधिकारी-कर्मचारी
जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग से सहायक ग्रेड-3 श्री अरविन्द कुमार शर्मा, सहकारिता विभाग से ए.वि.अ. आर.के.मेहर एवं संध्या सोनवानी, आदिवासी विकास विभाग से सीईओ शिवकुमार टंडन, सहायक ग्रेड-2 जी.आर.कर्ष, सहायक गे्रड-3 अनिल कुमार सिदार, भृत्य प्रभात मिश्रा, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कमलेश वर्मा, नजूल नवकरण से राजस्व निरीक्षक छविकरण उपाध्याय, खाद्य विभाग से सहायक प्रोग्रामर विजय कुमार सिन्हा एवं श्वेता यादव, भू-अभिलेख शाखा से चेनमेन रामप्यारी तिलगाम, जगतराम मौर्या, नवीन एक्का एवं भृत्य हरिनारायण यादव, डीएमएफ से भृत्य गौरीशंकर, जिला कोषालय से सहायक ग्रेड-2 पूनम चौहान एवं कमलेश डनसेना तथा भृत्य विजय कुमार खेस एवं अर्जुन सिदार, जनसंपर्क विभाग से सहायक ग्रेड-2 पद्मलोचन सिदार, इसी तरह आबकारी विभाग से विक्रयकत्र्ता लोकमणि कुर्रे तथा श्रम विभाग से श्रम उपनिरीक्षक ममता कुर्राम, लेखापाल अशोक रजवाड़े, सहायक ग्रेड-3 मोनिका निर्मलकर एवं गुलशन कुमार देवांगन अनुपस्थित एवं विलंब से आना पाया गया।

Latest news
पशु चिकित्सा विभाग के 44 कर्मचारियों की सेवाएं की गई समाप्त,वर्ष 2012 में चतुर्थ श्रेणी आकस्मिक निधि... आर्टीका और एच एफ डीलक्स बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर ,बाइक के परखच्चे उड़े, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल... एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 14 एवं 15 मई को सृजन सभाकक्ष में बीमा राशि हड़पने फर्जीवाड़ा: आधार कार्ड की जन्मतिथि बदलकर प्राप्त किया गया बीमा रकम...खरसिया पुलिस क... वेदिक इंटरनेशनल स्कूल पर हुई कार्यवाही, दोनों बच्चों को तत्काल टी.सी. देने का निर्देश...जिला कलेक्टर... कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र एवं ओपीडी का किया शुभारंभ..... धन के साथ समय की बर्बादी रोकेगा वन नेशन वन इलेक्शन– अरूणधर दीवान,बार एसोसिएशन के मध्य जिला भाजपा अध्... फूलबाई एवं मालती ने कहा मिली खुशियों की चाबी, आवास का सपना हुआ पूरा...पुजेरी लाल एवं महिमा सिदार ने ... वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले छात्रों को वीडियो कॉल कर दी बधाई...मेरिट... लोईंग अघरिया तालाब में सुबह नहाने गई महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी , परिजन जता रहे हत्या क...