पंजीयन

श्रमिकों के पंजीयन हेतु विशेष शिविर का आयोजन 1 एवं 4 मार्च को,पंजीयन कर शिविर स्थल में ही वितरित किया जाएगा पंजीयन कार्ड

रायगढ़, 28 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के पंजीयन हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से निर्माणाधीन स्थलों, औद्योगिक क्षेत्रों, चावड़ी, श्रमिक बस्ती एवं ग्राम पंचायत में कार्य कर रहे मनरेगा श्रमिकों एवं निर्माणी श्रमिकों का क्रमश: असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल एवं भवन निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीयन किया जाकर यथा स्थान तत्काल पंजीयन कार्ड का वितरण भी किया जाता है।
इसी क्रम में आगामी मार्च 2025 में जिला अंतर्गत 60 पंजीयन कैम्प आयोजन किया जाएगा। जिसमें 01 मार्च को पाता (तमनार), अमलीपाली (पुसौर), सोहनपुर (धरमजयगढ), चोटीगूड़ा (घरघोड़ा) एवं रतन महका (खरसिया) में पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 04 मार्च को गदगाँव (तमनार), मौहापाली (पुसौर), सोखामुड़ा (धरमजयगढ़), तुमीडीह (घरघोड़ा) एवं बॉसमुड़ा (खरसिया) में पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से न सिर्फ श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा बल्कि पूर्व में पंजीकृत श्रमिकों का सत्यापन कर पात्रतानुसार योजनाओं की जानकारी भी प्रदाय कर आवेदन लिया जाएगा। शिविरों के द्वारा ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनका किसी कारणवश राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाने की स्थिति में विभाग द्वारा समन्वय करके आयुष्मान एवं राशन कार्ड भी बनाया जाएगा। है। सभी पंजीयन शिविर पूर्व निर्धारित पंचायत भवनों में आयोजित होगी। जिसमें आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड एवं व्यक्तिगत मोबाईल लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित हो सकते है। श्रम विभाग ने गाँव के निवासरत एवं आसपास ग्रामों के श्रमिकों को पंजीयन शिविर का लाभ प्राप्त करने हेतु अपील किया है।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार