पूल निर्माण की स्वीकृति

कुरकूट नदी पर पुल निर्माण हेतु वित्त विभाग से मिली 14 करोड़ 20 लाख की स्वीकृति…विधायक ओपी चौधरी द्वारा जनहित की मूलभूत आवश्यकता सड़क पुलिया हेतु लगातार कराई जा रही स्वीकृति

रायगढ़। रायगढ़ जिले के छर्राटांगर से पाकादरहा मार्ग पर स्थित कुरकुट नदी में पुल निर्माण के लिए विधायक ओपी चौधरी के प्रयासों से वित्त विभाग ने 14 करोड़ 20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस बहुप्रतीक्षित पुलिया स्वीकृति से न केवल क्षेत्रीय नागरिकों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्रीय विकास को भी एक नई दिशा मिलेगी।

रायगढ़ जिले का छर्राटांगर से पाकादरहा मार्ग एक महत्वपूर्ण यातायात मार्ग है, जो कई गांवों और कस्बों को आपस में जोड़ता है। वित्त मंत्री और रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी की पहल पर इस मार्ग पर स्थित कुरकुट नदी में पुल निर्माण को मंजूरी मिलने से यातायात सुगम हो सकेगा। इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि आसपास के गांवों के लोग भी आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच सकेंगे। पुल के निर्माण से कृषि, व्यापार और अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी सुधार आएगा, जिससे क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा।

इस पुल के निर्माण से क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। पुल के निर्माण के बाद, क्षेत्र के अन्य मार्गों की स्थिति में भी सुधार होगा और क्षेत्रीय संपर्क में वृद्धि होगी। ‎

Latest news
प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ...