अवैध मादक पदार्थों पर कार्यवाही

अवैध गांजा कारोबार पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 111 किलो गांजा के साथ 06 आरोपी गिरफ्तार, 04 कार, मोबाइल, नकदी समेत ₹68.40 लाख की संपत्ति जब्त…ओडिशा से मादक पदार्थ लाकर रायगढ़ और सतना में सप्लाई करने का खुलासा, तस्करों का पूरा नेटवर्क धराशायी

मुख्य सप्लायर ओडिशा से गिरफ्तार, आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई में महिला आरोपी गिरफ्तार, 2.5 किलो गांजा बरामद


10 जनवरी, रायगढ़ । पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला के दिशा निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर पूर्णत: अंकुश लगाने लगातार कार्रवाही जारी है । पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमावर्ती प्रांत ओड़िसा से अवैध शराब और गांजा की सप्लाई पर विशेष निगरानी के निर्देश दिये गये हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।
कल दिनांक 09/01/2024 को पुलिस को लगाये मुखबीरों से शहर में गांजा की अवैध खरीदी-बिक्री की सूचना मिली थी कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा सर्किट हाउस रोड़ पर घेराबंदी कर एक स्वीफ्ट डिजायर कार में दो आरोपी महेन्दर सिंह निवासी चांदमारी रायगढ़ और किशन कश्यप रेवती निवासी सम्बलपुर ओडिसा को पकड़ा गया, कार अंदर 13 पैकेट गांजा मिला । आरोपी महेन्दर सिंह से पूछताछ पर उसके किराये के मकान में दबिश दी गई । मकान के सामने आरोपी हरजीत सिंह निवासी चांदमारी रायगढ़ तथा मौके पर 03 कार से भारी मात्रा में गांजा की जप्ती की गई ।हिरासत में लिये गये तीनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पर तीनों आरोपियों के साथ मिलकर अवैध रूप से गांजा बिक्री करने की जानकारी मिली और आरोपियों से मिली जानकारी पर आरोपियों से गांजा खरीदी करने आये दो आरोपी शेख बाबू और महिला मधु चौधरी को पुलिस टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन के पास हिरासत में लिया गया । आरोपियों से मिली जानकारी पर एक टीम ओड़िसा रवाना होकर आरोपी गोपाल भोय निवासी दयाडेरा थाना रेंगाली ओडिसा को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है । इस प्रकार आरोपियों से *कुल 111 किलो ग्राम गांजा, 04 चार पहिया वाहन, 05 मोबाइल, 64480 रूपये नकद कुल 68.40 लाख की सम्पत्ति की बरामदगी* की गई है । 06 आरोपियों पर थाना कोतवाली में अप.क्र- *18/2025 धारा 20 बी, 29 एनडीपीएस एक्ट* की कार्रवाई किया गया है ।

जप्त सम्पत्ति
(i) 09 प्लास्टिक बोरी में भरा कुल 111 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 22,20,000 रुपये
(ii) ग्रे कलर का स्वीपट डिजायर कार क्र० सीजी 13 यूसी 5963 मय चाबी कीमती 9,00,000 रुपये
(iii) सिल्वर ग्रे कलर का टाटा टिगोर कार क्र० सीजी 13 एजे 8958 मय चाबी कीमती 11,00,000 रुपये
(iv) सिल्वर कलर का क्रेटा कार क्र० ओडी 23 ई 4047 मय चाबी 12 लाख रुपये
(v) सिल्वर ग्रे कलर का क्रेटा कार क्र० सीजी 12 बीसी 9751 मय चाबी कीमती 13,00,000 रुपये
(vi) 05 नग विभिन्न कंपनी के मोबाइल 56,500 रूपये
(vii) नगदी रकम 64,480 रुपये
₹68,40,980 लाख की संपत्ति जब्त

गिरफ्तार आरोपी
(1) महेन्दर सिंह पिता बाबा सिंह उम्र 49 वर्ष निवासी चांदमारी रायगढ़
(2) किशन कश्यप पिता रेवती प्रसाद उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बामडा थाना गोविंदपुर जिला सम्बलपुर ओडिसा
(3) हरजीत सिंह पिता महेन्दर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी चादमारी रायगढ़,
(4) शेख बाबू पिता शेख कमरुद्दी उम्र 45 वर्ष निवासी मनसूरी मोहल्ला वार्ड नंबर 13 नागोद थाना नागोद जिला सतना (म०प्र०)
(5) मधु चौधरी पति संतोष चौधरी उम्र 35 वर्ष निवासी रायपुरा जिला कटनी (म०प्र०)
(6) गोपाल भोय पिता शामिल भोय उम्र 33 वर्ष सा० दयाडेरा थाना रेंगाली जिला झारसुगुडा (ओडिसा)

कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई
कोतरारोड़ पुलिस द्वारा कल रात्रि निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में जिंदल अस्पताल पतरापाली के पास आरोपिया- श्रीमती उषा बंजारा पति स्व. भरत बंजारा उम्र 35 वर्ष साकिन पतरापाली शिव मंदिर तालाब के पास थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ से करीब 2.5 Kg. गांजा कीमती 50,000 रूपये की जप्ती की गई है । आरोपिया पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमारपटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन पर सीएसपी आकाश शुक्ला के नेतृत्व में थाना कोतवाली के उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, उप निरीक्षक दिलीप बेहरा, इगेश्वर यादव, सहायक उप निरीक्षक कोशो सिंह जगत, आरक्षक मनोज नटनायक, कमलेश यादव, गोविंद पटेल, रोशन एक्का, जगन्नाथ साहू, संदीप मिश्रा, गणेश सिंह की विशेष भूमिका रही है ।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार