राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कार्यक्रम

817 कैदियों का हेपेटाइटिस-बी और सी का किया गया स्क्रीनिंग…पॉजीटिव कैदियों का प्रोटोकॉल अनुसार एलीजा टेस्ट कराकर उपचार की प्रक्रिया जारी

राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कार्यक्रम के तहत जोखिम एवं संक्रमण दी गई जानकारी

रायगढ़, 7 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.बी.के चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में जिले में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी हाईरिस्क समूह के लोगों का हेपेटाइटिस-बी और सी का स्क्रीनिंग एवं उपचार प्रदान किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिला जेल रायगढ़ के महिला एवं पुरुष कैदियों के लिए 4 दिवसीय शिविर लगाकर 515 कैदियों का हिपेटाइटिस बी एवं 302 कैदियों का हिपेटाइटिस सी स्क्रीनिंग किया गया। स्क्रीनिंग पश्चात पॉजीटिव पाये गए कैदियों का ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल अनुसार एलीजा टेस्ट कराकर उपचार की प्रक्रिया जारी है। जिनके अंतर्गत उनका वायरल लोड एवं दवा नि:शुल्क प्रदान की जा रही है।
जेल में जागरूकता लाने हेतु प्रति दिवस शिविर के दौरान ही उन्हें हेपेटाइटिस बी एवं सी के बारे में पूरी जानकारी, ईलाज व बचाव हेतु परामर्श दिया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कार्यक्रम के तहत सभी जेल एवं अन्य उच्च जोखिम समूहों के सदस्यों द्वारा विशेष कर सिंगल शेयरिंग ब्लेड रेजर का उपयोग, टैटू गोदने की प्रक्रिया से संक्रमण का फैलाव, गर्भवती माता से होने वाले बच्चों को संक्रमण की संभावनायें अन्य यौन आधारित जोखिम भरे व्यवहारों से संक्रमण के अवसरों के बारे में एनएसीपी-वी से जुड़े संस्थाओं को टेक्निकल मैनेजरियल सहयोग प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह अभियान राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित किया गया। जिसमें हाईरिस्क समूह एवं एएनसी महिलाओं और आम जनता का हेपेटाइटिस जांच कर प्रोटोकॉल अनुसार नि:शुल्क ईलाज प्रदान किया जा रहा है।

Latest news
कलयुगी पुत्र ने पिता की कर दी हत्या , आरोपी गिरफ्तार महापल्ली में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब पर की कार्यवाही ,खरसिया पुलिस भी पीछे नहीं ,तीन आरोपी गिरफ... कोलता समाज की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय ,सामाजिक जाति जनगणना सहित रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होन... कोडातराई हवाई पट्टी के पास गांजा बेचने की फिराक में आरोपी गिरफ्तार, करीब 4 किलो गांजा जब्त नर्सिंग की नौकरी का झांसा देकर ₹3.30 लाख की ठगी, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार कैरियर के लिए लक्ष्य सुनिश्चित कर स्वयं को करें तैयार-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल जिला सहकारी विकास समिति की बैठक 2 अप्रैल को 25 मार्च एवं 29 से 31 मार्च अवकाश दिवस में खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय 25 मार्च मंगलवार को होने वाला जनदर्शन स्थगित विश्व क्षय दिवस पर 298 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतें हुई सम्मानित,मित्र बन जनसामान्य को जागरूक करने एवं ...