कृषक उन्नति योजना

कृषक उन्नति योजना से लाल साय की आर्थिक स्थिति मजबूत…बोनस राशि से खरीदा ट्रेक्टर, कहा खेती-किसानी में मिलेगा लाभ

रायगढ़, 31 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा शुरू की गई कृषक उन्नति योजना के तहत मिलने वाली बोनस राशि से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को मिला कृषक श्री लालसाय भगत के रूप में, जिन्होंने मिली बोनस राशि एवं अपनी कुछ जमा पूंजी मिलाकर प्रथम किश्त के रूप में जमा कर ट्रेक्टर खरीदा, बाकी रकम को वह धीरे-धीरे किश्त के रूप में अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि अब भविष्य में मुझे कृषि कार्य में कम लागत होने के साथ ही अधिक लाभ प्राप्त होगा। ट्रैक्टर को दूसरों को खेती-किसानी के कामों के लिए किराए से देने पर अतिरिक्त आय भी मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा किसानों को सशक्त बनाने के लिए कृषक हितैषी नीतियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन नीतियों में कृषक उन्नति योजना एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई है। 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर किसानों को उनकी मेहनत का वाजिब दाम दिया जा रहा है।
विकासखण्ड लैलूंगा के ग्राम-रूडूकेला निवासी कृषक 58 वर्षीय श्री लालसाय भगत के पास 5 एकड़ खेत है जिसमें वे धान के अलावा गेहूं, मूंग व उड़द के फसल लगाते है। उनको खरीफ वर्ष 2023-24 में धान फसल की अच्छी उपज मिली थी, उसमें से उपज लगभग कुल 56.800 क्विंटल धान सहकारी समिति लैलूंगा में पंजीयन कर विक्रय किया था। जिसका समर्थन मूल्य 2183 प्रति क्विंटल की दर से 01 लाख 23 हजार 995 रुपये प्राप्त हुआ था एवं अंतर की राशि 917 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कुल 52 हजार 85 रुपये एकमुश्त राशि बोनस भुगतान के रूप में प्राप्त हुआ।
कृषक श्री भगत ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की कृषक उन्नति योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस योजना से किसान आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हो रहे हैं। उत्पादन के एवज में आमदनी में वृद्धि से कृषकों का आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में किसानों के लिए उठाए गए सकारात्मक पहलों से किसान निश्चिंत होकर खेती-किसानी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय को धन्यवाद दिया है।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार