गिरफ्तार
युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ,भेजा गया जेल

रायगढ़ । रायगढ़ पूर्वी अंचल के ग्राम महापल्ली के युवक प्रभात कुमार मिंज के ऊपर चक्रधर नगर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए बी एन एस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामला गत शनिवार की है। प्रभात गांव के जन प्रतिनिधियों के साथ सोशल मीडिया में अनाप शनाप लिखने के अलावा परेशान करता था तथा बार बार समझाइश के बाद भी वह आदत से बाज नहीं आने पर ग्राम प्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत थाने में की ।थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया।