छत्तीसगढ़ बीजेपी सरकार के एक साल पूरे,दी जा रही बधाई

महादेव परिहारी ने छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार को एक साल पूरा होने पर दी बधाई, श्रमिकों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों की सराहना

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सरकार के एक साल पूरा होने पर श्रमिक नेता महादेव परिहारी ने सरकार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने श्रमिकों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए नीतियां बनाई हैं।

महादेव परिहारी ने इस अवसर पर श्रमिकों की कठिनाइयों को भी ध्यान में रखा और कहा कि श्रमिक वर्ग के लिए सरकार की नीतियां बहुत अहम हैं। उन्होंने राज्य सरकार से यह अपील की कि श्रमिकों की सुरक्षा, उनके कामकाजी हालात और मजदूरी के अधिकारों पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही, श्रमिकों के कल्याण के लिए रोजगार सृजन और शिक्षा की दिशा में और कदम उठाने की आवश्यकता जताई।

उनका कहना था कि श्रमिकों की मेहनत से ही राज्य और देश का विकास संभव है, इसलिए श्रमिकों के उत्थान के लिए सरकार को निरंतर कार्य करना चाहिए। परिहारी ने यह भी बताया कि सरकार को श्रमिकों के कल्याण के लिए योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाना चाहिए, ताकि हर एक श्रमिक को उसके मेहनत का सही मूल्य मिल सके और उनका जीवन स्तर ऊंचा हो सके।

साथ ही, परिहारी ने यह भी जोड़ा कि सरकार को समाज के सबसे निचले तबके, विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए भी कार्य करना चाहिए। उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के मामलों में सरकार को और अधिक संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।

उन्होंने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में श्रमिकों के कल्याण में और भी प्रगति होगी।

Latest news
चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व... अवैध कबाड़ परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई : 23 टन कबाड़ के साथ ट्रक को पकड़ा, करीब 17 लाख की ... लैलूंगा में दो लूटपाट कांड का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर की दो मोटरसाइकिल बराम...