मौत
जंगली जानवर शिकार करने के लिए फैलाए गए विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक नाबालिक की मौत , मृतक पुसौर थाना क्षेत्र के केसायीपाली गांव का निवासी ..मृतक ओडिसा के सरायपाली मामा गांव गया था

रायगढ़। ग्राम सराईपाली थाना रेंगाली जिला झारसुगुड़ा ओडिसा के खेत में जंगली जानवर मारने के लिए फैलाए गए विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक नाबालिक की हो गई मौत ,
घटना रात के डेढ़ बजे के आस पास की बताई जा रही है।
मृतक रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम केसायी पाली का है।
सरायीपाली मृतक का मामा गांव है ।रेंगाली थाना प्रभारी अभिमन्यु दुर्गा ने की घटना की पुष्टि
बताए जा रहा है कि मृतक पुसौर सामूहिक गैंग रैप का फरार आरोपी था