अग्निवीर भर्ती

वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी ने अग्निवीर भर्ती रैली का फीता काटकर किया शुभारंभ…अभ्यर्थियों से मुलाकात कर सफलता के लिए दी शुभकामनाएं..

रायगढ़, 3 दिसंबर 2024/वित्त मंत्री श्री ओ.पी चौधरी ने आज अग्निवीर भर्ती रैली का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों से मुलाकात कर शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, एसपी श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
वित्तमंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि सेना ने अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रायगढ़ को चुना। प्रदेश के युवा जो लिखित परीक्षा पास किए है, वो फिजिकल टेस्ट देने रायगढ़ आ रहे है। मैं शुभकामनाएं देता हूं कि अधिक से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में चयनित हों। पूर्व में भी कैंपेन चलाकर आर्मी कल्चर को डेवलप किए थे और रायगढ़ में भी यह कार्य मजबूती के साथ किया जा रहा है। इससे युवाओं को अग्निवीर बनने और देश सेवा करने के साथ अपने लाइफ में अनुशासन लाने का मौका मिलेगा। युवा अपने पैर में खड़े होंगे और सेना के साथ अनुशासित देशभक्त नागरिक के रूप में समाज में अपनी बड़ी भूमिका निभाएंगे ।
ब्रिगेडियर श्री प्रताप सिंह राणावत ने कहा कि यह खुशी का मौका है कि आज वित्त मंत्री श्री ओ.पी चौधरी ने अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ किया । यह रैली सुचारु रूप से संचालित की जाएगी। युवा पूरे जोश के साथ रैली में आए है , उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिक से अधिक युवा चयन होकर अग्निवीर बने और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें ।
इस दौरान वित्त मंत्री श्री चौधरी ने अग्निवीर भर्ती रैली के व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। ब्रिगेडियर प्रताप सिंह राणावत एवं कर्नल नरेंद्र प्रसाद सेमाल्टि ने भर्ती रैली के विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए। मेन गेट में अभ्यर्थियों की एंट्री, रैली अटेंडेंस जांच, बायोमैट्रिक, आधार एवं मेडिकल जांच के विभिन्न सेक्शन का अवलोकन करवाते हुए जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया के कौन कौन से चरण होंगे। प्रत्येक सेक्शन के लिए इंचार्ज अधिकारी नियुक्त किए गए है।उल्लेखनीय है कि आज रात्रि 12 बजे से अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत हुई है। जो 12 दिसंबर तक चलेगी। पहले दिन सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं जांजगीर-जांजगीर चांपा के अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में शामिल हो रहे हैं।
इस दौरान एडिशनल एसपी श्री रामगोपाल करियारे, नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, एसडीएम घरघोड़ा श्री रमेश मोर, डीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार