बैठक

रायगढ़: साइबर अपराध रोकने पुलिस और बैंक की समन्वय बैठक आयोजित

28 नवंबर, रायगढ़ । बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और ठगी के शिकार लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में पुलिस और बैंक प्रबंधकों की समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने की। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम में पुलिस और बैंक के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है। इससे न केवल ठगी गए पैसे को तेजी से वापस दिलाने में मदद मिलेगी, बल्कि साइबर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय के दायरे में लाने में भी सफलता मिलेगी। श्री उपाध्याय ने बताया कि साइबर अपराधी "म्यूल अकाउंट होल्डर्स" का उपयोग कर ठगी की रकम को ट्रांसफर करते हैं। ये अकाउंट होल्डर अक्सर मामूली रकम लेकर अपने दस्तावेज देकर बैंक खाते खोलते हैं और फिर इन्हें अपराधियों को सौंप देते हैं। बैठक में बैंक अधिकारियों को ऐसे म्यूल अकाउंट होल्डर्स की पहचान कर कार्रवाई में सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में डीएसपी अभिनव ने साइबर अपराधों से संबंधित मामलों में बैंक की भूमिका को प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने बैंक अधिकारियों से फर्जी खातों की जानकारी, सीसीटीवी फुटेज, और अन्य संबंधित जानकारी समय पर उपलब्ध कराने की अपील की। साथ ही, कोर्ट के आदेश मिलने पर पीड़ितों को राशि वापस करने में देरी न करने कहा। ठगी की रकम जल्द से जल्द होल्ड कराने और पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए पुलिस और बैंक अधिकारियों के बीच समयसीमा चर्चा की गई। समन्वय बढ़ाने के लिए एक कोर व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया। इसके अलावा, सभी संचार आधिकारिक मेल के माध्यम से ही किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। बैठक में जिले के सभी बैंक प्रबंधकों ने हिस्सा लिया और अपने सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने अपनी लीगल टीम के माध्यम से पुलिस को हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही। बैठक में साइबर डीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय के साथ साइबर सेल के हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह, राजेश पटेल, कांस्टेबल प्रशांत पंडा, प्रताप बेहरा, नवीन शुक्ला, रविंद्र गुप्ता, गजेंद्र प्रधान और प्रमोद सागर मौजूद थे। यह बैठक साइबर अपराधों के विरुद्ध पुलिस और बैंक के बीच समन्वय का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जिससे जिले में साइबर अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार